Michael Hussey and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)
Michael Hussey on MS Dhoni Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने खुद को ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व क्रिकेट के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों में स्थापित किया है। भारत को आईसीसी के तीनों फाॅर्मेट में चैंपियन बनाने के साथ आईपीएल में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब दिलवा चुके हैं।
तो वहीं धोनी की कप्तानी की वर्ल्ड क्रिकेट में एक समय में तूती बोलती थी। हर एक खिलाड़ी जिसने धोनी के साथ क्रिकेट खेला है, वह ना सिर्फ उनके खेल बल्कि कप्तानी की भी तारीफ करता हुआ नजर आता है। मैच भले ही कितनी ही गंभीर परिस्थिति में क्यों ना हो, आपको धोनी एक दम शांत नजर आएंगे।
दूसरी ओर, अब चेन्नई टीम में धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके और मिस्टर क्रिकेट के उपनाम से मशहूर माइकल हसी (Michael Hussey) ने बड़ा बयान दिया है। हसी का कहना है कि धोनी ने अपने खिलाड़ियों का हमेशा समर्थन किया है।
माइकल हसी हुए धोनी की कप्तानी के मुरीद
बता दें कि एमएस धोनी को लेकर हाल में ही रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए माइकल हसी ने कहा- मुझे लगता है कि उसे (धोनी) एक बात का अंदाजा है कि टीम में विनिंग माहौल को बनाने के साथ, टीम को तैयार करने के लिए क्या जरूरी है, जो लंबे समय में टीम को सफलता दिलाएगी।
वह अपने खिलाड़ियों में भरोसा दिखाता है। पिछले कुछ सालों में हमने अपनी टीम में शायद ही कोई बदलाव किया है। टीम में निरंतरता रही है। एक बार उसे जब ये चीजें मिल जाती हैं तो वह खिलाड़ियों को सपोर्ट करता है।
हसी ने आगे कहा- इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण शेन वाॅटसन हैं। एक सीजन में वह हमारे (ऑस्ट्रेलिया) लिए रन नहीं बना सके थे। लेकिन धोनी ने कहा था नहीं हम उसके साथ बने रहेंगे, वह अच्छा खेलेगा। निश्चित रूप से जब हमने एक आईपीएल सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। अहम मुकाबलों में उन्होंने दो बड़े स्कोर बनाए थे।