Ratnagiri Jets (Pic Source-X)
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत 2 जून से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को रत्नागिरी जेट्स ने अपने नाम किया था। उन्होंने पहले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों ने टीम की जमकर प्रशंसा भी की थी।
अब दूसरे सीजन को भी टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हालांकि दूसरे सीजन से पहले रत्नागिरी जेट्स ने अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया है। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस नई जर्सी के बारे में खुलासा किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस नई जर्सी के बारे में बताया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रत्नागिरी जेट्स के मलिक राजन नवानी के साथ और भी कई मुख्य लोग मौजूद थे। यह नई जर्सी नीली कलर की है जो ताकतवर समुद्र को दर्शाती है। रत्नागिरी जेट्स के मालिक राजन नवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘रत्नागिरी जेट्स उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलना चाहता है और जेट सिंथेसिस को भी भरोसा है कि यह फ्रेंचाइजी आगामी सीजन में भी अपनी छाप जरूर छोड़ेगी। हम अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं।’
यह रहा रत्नागिरी जेट्स का ट्वीट:
आपल्या Jersey ची पहिली झलक 🤩👕#RatnagiriJets #AataItihaasGhadel #Cricket #Jersey #Unveil #MPL #MPL2024 pic.twitter.com/Ebr42CxFbg
— Ratnagiri Jets (@RatnagiriJets) May 27, 2024
राकेश नवानी जो जेट सिंथेसिस और रत्नागिरी जेट्स के मालिक भी हैं उन्होंने कहा कि, ‘हम आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। रत्नागिरी जेट्स हमेशा ही बाद सोचता है और हम अपनी टीम को आगामी सीजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं।’
टीम के मुख्य कोच रंजीत पांडे ने कहा कि, ‘इस शानदार टूर्नामेंट का ऑक्शन काफी सफल हुआ था और हमारी टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। हमारी यही सोच है कि अपनी काबिलियत से और भी अच्छा खेलना। टीम हमारी काफी अच्छी है और हमने जैसा पहले सीजन खेला था वैसा ही इस सीजन में भी खेलना चाहेंगे। हमारी टीम में कई शानदार खिलाड़ी है जो आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।’
रत्नागिरी जेट्स के कप्तान ने कहा कि, ‘आगामी सीजन के लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं। सभी खिलाड़ी एक टीम की तरह आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। जो भी भूमिका हम सबको दी जाएगी हम उसी के तहत खेलेंगे। फैंस एक और अच्छे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हम उनको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे।’