Skip to main content

ताजा खबर

MPL 2023 के पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी

Ruturaj Gaikwad (Pic Source-Twitter)

15 जून से महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की भी शुरुआत हो चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में कोल्हापुर टस्कर्स के खिलाफ 27 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 237.04 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 5 चौके जड़े।

बता दें, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में ऋतुराज गायकवाड़ पुनेरी बप्पा की टीम की तरफ से खेल रहे है और साथ ही टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोल्हापुर टस्कर्स ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। टीम की तरफ से अंकित बावने ने 57 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली।

अंकित के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक सका। इसके बाद 145 रनों का पीछा करते हुए पुनेरी बप्पा के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से धमाल देखने को मिला। महज 22 गेंदों में गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा और महज 14.1 ओवर में टीम को जीत दिला दी। उन्होंने पवन शाह के साथ पहले विकेट के लिए 110 रनों की शानदार साझेदारी की।

⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ Our rating for @Ruutu1331

Also, the number of 6️⃣s he hit tonight!
.

.#MPLonFanCode pic.twitter.com/SA1h1h6VdT

— FanCode (@FanCode) June 15, 2023

पुनेरी बप्पा ने जीता मुकाबला

पवन ने 48 गेंद पर 57 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर गायकवाड़ ने 64 रन बनाए। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मुकाबलों में 42.13 के औसत से 590 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीरीज में कुल 4 अर्धशतक जड़े थे। ऋतुराज की इस बल्लेबाजी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया।

ऋतुराज गायकवाड़ के लिए पिछले साल भी काफी अच्छा रहा था। उन्होंने अपनी टीम की ओर से हर एक मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। पुनेरी बप्पा टीम को अब अपना अगला मुकाबला छत्रपति संभाजी किंग्स के खिलाफ 18 जून को खेलना है। पुनेरी बप्पा टीम यही चाहेगी कि अगले मैच में भी ऋतुराज गायकवाड़ अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखें ताकि उनकी टीम महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम कर पाए।

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter) SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB) ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X) 2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram) जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY...