Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)
मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। यानी इस साल ये खास दिन आज यानी 12 तारीख को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हर कोई अपनी मां के लिए कुछ न कुछ लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी मां के लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया है।
ऋषभ पंत ने उस वीडियो में अपनी मां और बहन के साथ सभी प्यारी तस्वीरें यादें साझा की है। इस वीडियो के दरअसल दो हिस्से हैं, वीडियो एक पार्ट में पंत ने सफल क्रिकेटर बनने के बाद अपनी जर्नी को दिखाया है, तो वहीं दूसरे हिस्से में उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा की है। फैंस को पंत का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
यहां देखिए मदर्स डे के मौके पर ऋषभ पंत का स्पेशल वीडियो
Happy Mother’s Day. pic.twitter.com/psaP7YpzI5
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 12, 2024
IPL 2024 में ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन
आपको बता दें कि, ऋषभ पंत इन दिनों आईपीएल खेल रहे हैं। चोट की वजह से पिछला सीजन मिस करने के बाद उन्होंने इस सीजन वापसी की और वो टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बतौर बल्लेबाज और कप्तान उनके लिए यह सीजन अच्छा रहा है। हालांकि वो RCB के खिलाफ मैच के लिए टीम का हिस्सा नही होंगे। स्लो ओवर रेट की वजह से पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है।
इससे पहले भी दो बार स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पंत पर जुर्माना लगाया गया था। लेकिन तीसरी बार आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर पूरी टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। गौरतलब कि राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से जीत दर्ज की थी।
ऋषभ पंत के ऊपर एक मैच का बैन के साथ-साथ तीस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर समेत यह मैच खेलने वाली पूरी टीम को भी सजा दी गई है। सभी खिलाड़ियों को मैच फीस का आधा हिस्सा या 12 लाख रुपए, जो भी कम होगा, बतौर जुर्माना चुकाना पड़ेगा।