BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Mohammed Siraj ने डाली ऐसी गजब की गेंद, विरोधी बल्लेबाज के उड़ गए तोते

Mohammed Siraj ने डाली ऐसी गजब की गेंद विरोधी बल्लेबाज के उड़ गए तोते

Mohammed Siraj ने डाली ऐसी गजब की गेंद विरोधी बल्लेबाज के उड़ गए तोते

(Photo Source X)

सिडनी टेस्ट मैच में Mohammed Siraj ने कमाल की गेंदबाजी की है, इस दौरान उनकी रफ्तार भी देखने लायक थी। वहीं 22 गज पर उन्होंने एक ऐसी गेंद डाली थी, जिसे देख विरोधी टीम भी हैरान हो गई थी। अब उसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रहे सिडनी टेस्ट में फ्लॉप

जी हां, सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी ज्यादा खास नहीं रही थी, जहां भारतीय टीम 185 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम भी कुछ खास नहीं कर पाई, इस दौरान मेजबान टीम 181 रनों पर ऑल आउट हो गई। साथ ही बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड फिर फेल हुए और इसे देख टीम इंडिया के फैन्स में अलग ही जोश था।

22 गज पर कमाल गेंद डाली थी Mohammed Siraj ने

*Mohammed Siraj ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे कुल 3 विकेट।
*इस दौरान उन्होंने कमाल की गेंद पर Scott Boland को आउट किया था।
*जहां सिराज की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए थे Scott Boland।
*जिसके बाद गेंदबाज का जश्न देखने लायक था, फैन्स ने की गेंदबाजी की तारीफ।

Mohammed Siraj ने क्या शानदार गेंद डाली थी

केएल राहुल ने पकड़ा था गजब का कैच

View this post on Instagram

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

रोहित शर्मा ने दिया बहुत बड़ा बयान

दूसरी ओर रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो संन्यास ले लेंगे रेड बॉल क्रिकेट से। लेकिन इस बीच Star Sports से बात करते हुए उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है। रोहित ने कहा- ये जो फैसला है, वो संन्यास का नहीं है और ना ही मैं पीछे हटने वाला हूं इस प्रारूप से। आगे बोलते हुए रोहित ने कहा कि- सिडनी टेस्ट से मैं बाहर हुआ हूं क्योंकि बल्ला नहीं चल रहा है,  कोई गारंटी नहीं है कि पांच महीने के बाद बल्ला नहीं चलेगा कोई गारंटी नहीं है कि दो महीने के बाद बल्ला नहीं चलेगा। वैसे आपको बता दें कि रोहित का नाम टीम शीट में भी नहीं था, जिसे देख हर कोई दंग रह गया था।

Exit mobile version