Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
Mohammed Shami को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है, इस बीच वो घरेलू क्रिकेट में लगातार खुद को साबित करने में लगे हुए हैं। जिसका नजारा विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान देखने को मिला, जहां इस बार शमी ने गेंद से नहीं बल्ले से अपना जलवा दिखाया और 22 गज पर जमकर चौके-छक्के जड़े।
2 बड़े टूर्नामेंट पर है Mohammed Shami का फोकस
Mohammed Shami लगातार घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने में लगे हैं, साथ ही वो टीम इंडिया के Selectors को अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं। ऐसे में शमी का पहला फोकस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जरिए टीम इंडिया में वापसी करना पर है, वहीं उनका दूसरा फोकस IPL है और इस बार वो आपको SRH टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।
Mohammed Shami ने बल्ले से काट दिया 22 गज पर बवाल
*Mohammed Shami का विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ चला बल्ला।
*इस दौरान शमी ने 34 गेंदों का किया सामना और बंगाल टीम के लिए बनाए 42 रन।
*साथ ही इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी पारी में 5 चौके के अलावा लगाया एक छक्का भी।
*शमी ने 8 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिया, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका अपना दावा।
SRH टीम ने Mohammed Shami को लेकर पोस्ट किया शेयर
View this post on Instagram
A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)
कुछ समय पहले शमी ने ये रील वीडियो भी शेयर की थी
View this post on Instagram
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान
वहीं अगले महीने से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो जाएगा, ऐसे में जल्द ही टीम इंडिया का भी ऐलान होगा इस टूर्नामेंट के लिए। वैसे जानकारी के अनुसार 12 जनवरी आखिरी तारीख है टीम का ऐलान करने के लिए, ऐसे में शायद भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को हो सकता है। साथ ही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे, जहां भारत का सामना पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगा। दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की उप कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं, अब देखना होगा की आगे इसे लेकर बोर्ड का फैसला क्या होता है।