BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Mohammed Shami इस बार ऐसा कमबैक करने वाले हैं, क्रिकेट जगत देखता रह जाएगा उनकी रफ्तार

Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)

काफी बार चोट ने Mohammed Shami के करियर पर ब्रेक लगाने का काम किया है, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ था। लेकिन अब शमी चोट को पीछे छोड़ टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं, साथ ही उनकी फिटनेस पटरी पर लौट आई है और उससे जुड़ा एक नया वीडियो तेज गेंदबाज ने शेयर भी किया है।

एक नई खबर Mohammed Shami को लेकर

पहले खबर थी कि तेज गेंदबाज Mohammed Shami बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन अब तेज गेंदबाज को लेकर अलग ही खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर ये है कि शमी का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना मुश्किल है, ऐसे में पहले वो रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेलेंगे और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलना पक्का है।

Mohammed Shami बार-बार दिखा रहे हैं अब अपनी फिटनेस

*Mohammed Shami की NCA से लगातार नई-नई रील वीडियो आ रही है सामने
*इसी कड़ी में शमी ने फिर की नई रील शेयर, जिसमें दौड़ लगाते हुए नजर आया ये खिलाड़ी
*वीडियो में दिख रहे हैं सुपर फिट, जल्द ही खेल सकते हैं घरेलू टीम बंगाल से रणजी मैच
*कैप्शन में लिखा- जीवन की राह कठिन है, लेकिन गति महत्वपूर्ण है। चलते रहो, कभी मत रुको।

अब ये वीडियो शेयर किया है Mohammed Shami ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

एक नजर डालते हैं शमी के इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

टीम इंडिया को खेलनी है सिर्फ टेस्ट और टी20 सीरीज

दूसरी ओर 2024 के बचे हुए महीनों में टीम इंडिया को सिर्फ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज ही खेलनी है, ऐसे में अब वनडे सीरीज भारतीय टीम अगले साल खेलेगी। ये वनडे सीरीज इंग्लैेड के खिलाफ होगी, जिसके बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है। टीम इंंडिया क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।

Exit mobile version