
Corey Anderson (Pic Source-X)
मेजर लीग क्रिकेट के चैलेंजर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने टैक्सास सुपर किंग्स को 10 रनों से हराया। इस मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यही नहीं इस मुकाबले के दौरान सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के कप्तान कोरी एंडरसन ने फाफ डु प्लेसिस का हवा में कूदकर एक हाथ से काफी अच्छा कैच पकड़ा। कोरी एंडरसन का यह कैच देख तमाम क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 53 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
फिन एलन ने सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। एलन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 37 रनों का योगदान दिया जबकि हसन खान ने 27* रनों की तूफानी पारी खेली। टैक्सास सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने चार ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैक्सास सुपर किंग्स ने शुरुआत काफी अच्छी की और पहले विकेट के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और Devon Conway ने 4.2 ओवर में 55 रनों की आक्रामक साझेदारी की। फाफ डु प्लेसिस के कैच की बात की जाए तो वो Carmi le Roux की एक गेंद पर कड़ा प्रहार करना चाह रहे थे हालांकि गेंद उनके बल्ले से सही तरीके से नहीं लगी। फाफ के बल्ले से गेंद लगकर मिड ऑफ पर खड़े कोरी एंडरसन की ओर गई। गेंद कोरी एंडरसन से काफी ऊपर थी लेकिन अनुभवी खिलाड़ी ने हवा में कूदकर एक हाथ से काफी अच्छा कैच पकड़ा।
यह रही वीडियो:
COREY ANDERSON… YOU FREAK. 😱pic.twitter.com/MuCp3NnRW1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 27, 2024
फाफ डु प्लेसिस का विकेट सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। यह कैच यूनिकॉर्न के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि इसके बाद टीम ने 10 ओवर के भीतर 90 रन पर अपने चार विकेट खो दिए।
टैक्सास सुपर किंग्स की ओर से Devon Conway ने 62* रन बनाए जबकि युवा खिलाड़ी जोशुआ ट्रोम्प ने 56* रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस जीत के साथ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने मेजर लीग क्रिकेट 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

