BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

MLC 2023: MI न्यूयॉर्क ने बनाया कीरोन पोलार्ड को कप्तान, राशिद खान, टीम डेविड के अलावा कई स्टार खिलाड़ी को किया शामिल

#image_title

Kieron Pollard. (Photo Source: IPL/BCCI)

मेजर लीग क्रिकेट यानि MLC का आगाज अगले महीने से होने जा रहा है। बता दें 13 जुलाई से अमेरिका में इस लीग की शुरुआत होगी। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजी अपनी बेस्ट टीम चुनने में लगी है। बता दें मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यूयॉर्क ने वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को अपना कप्तान बनाया है।

दरअसल आईपीएल में कीरोन पोलार्ड MI की टीम के मौजूदा बैटिंग कोच रहे हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए भी नजर आए हैं। वहीं अब MLC में  भी वह मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल बुधवार को MLC 2023 के सीजन के लिए एमआई न्यूयॉर्क फ्रेंचाइजी ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जो इस सीजन में इस टीम के लिए खेलेंगे।

 MI न्यूयॉर्क ने कीरोन पोलार्ड को बनाया अपना कप्तान 

बता दें कीरोन पोलार्ड के अलावा इस टीम में और भी कई स्टार खिलाड़ी दिखाई देंगे। दरअसल इस टीम में कई विदेशी खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं। जिसमें ट्रेंट बोल्ट, टिम डेविड, निकोलस पूरन, राशिद खान, कगिसो रबाडा, जेसन बेहरेनडॉर्फ के अलावा और भी कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

वहीं MI के मालिक आकाश अंबानी का कहना है कि, इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं। टीम डेविड और ब्रेविस के रूप में बेहतरीन टैलेंटेड खिलाड़ी है, जबकि जेसन बेहरेनड्रॉफ और डेविड वीज जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। हमारे बेहतरीन लोकल US खिलाड़ियों के अद्भुत स्किल के साथ हमें विश्वास है कि MI न्यूयॉर्क अमेरिका के क्रिकेट कम्पटीशन के स्तर को ऊपर उठाने वाला है।

बता दें कीरोन पोलार्ड आईपीएल में MI के बैटिंग कोच की भूमिका निभाने के अलावा ILT20 में MI एमिरेट्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। इसके अलावा राशिद खान SA20 लीग में MI केपटाउन के लिए कप्तानी भी करते हैं और अब वह MI न्यूयॉर्क में भी खेलते हुए दिखेंगे।

Exit mobile version