BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

MLC 2023 Final: जानें बड़ी वजह जिसकी वजह से निकोलस पूरन द्वारा बनाए गए 55 गेंदों में 137 रन उनके रिकाॅर्ड में नहीं जुड़ेंगे

MLC 2023 Final: जानें बड़ी वजह जिसकी वजह से निकोलस पूरन द्वारा बनाए गए 55 गेंदों में 137 रन उनके रिकाॅर्ड में नहीं जुड़ेंगे

MLC 2023 Final: जानें बड़ी वजह जिसकी वजह से निकोलस पूरन द्वारा बनाए गए 55 गेंदों में 137 रन उनके रिकाॅर्ड में नहीं जुड़ेंगे

Nicholas Pooran (Image Credit- Twitter)

अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन का फाइनल मैच आज 31 जुलाई को एमआई न्यूयाॅर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खेला गया। बता दें कि मैच में न्यूयाॅर्क ने निकोलस पूरन द्वारा खेली गई 137 रनों की तूफानी पारी के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की है।

तो वहीं पूरन द्वारा खेली गई यह विस्फोटक पारी अपने उनके किसी काम की नहीं रही है, क्योंकि यह उनके टी-20 रिकाॅर्ड में नहीं जुड़ने वाली है। लेकिन ऐसी क्या वजह से है कि पूरन की यह पारी उनके टी-20 रिकाॅर्ड में नहीं जुड़ेगी, आइए आपको बताते हैं।

इस वजह से पूरन की पारी हुई बेकार

बता दें कि यह इस वजह से हुआ है क्योंकि अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट को टी-20 का आधिकारिक दर्जा अभी तक नहीं मिला है। गौरतलब है कि अमेरिका इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का सदस्य देश है, लेकिन अब तक उसे क्रिकेट की सबसे बड़े संगठन से टी-20 दर्जा प्राप्त नहीं है। इस वजह से निकोलस पूरन की यह तूफानी पारी उनके टी-20 क्रिकेट रिकाॅर्ड्स में नहीं जुड़ेगी।

साथ ही आपको बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट की तरह आईसीसी से अबू धाबी टी-10, यूएस मास्टर्स टी-10, ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा और ILT20 जैसी लीगों को बोर्ड ने मंजूरी तो दी है, लेकिन अभी तक इन्हें टी-20 का दर्जा आधिकारिक तौर पर नहीं दिया है।

एमआई न्यूयाॅर्क बनाम सीटल ऑर्कस मैच का हाल:

दूसरी ओर आपको इस मैच का हाल बताएं तो एमआई न्यूयाॅर्क ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए सीटल ऑर्कस ने क्विंटन डिकाॅक के 87 रनों के दम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए।

तो वहीं सीटल ऑर्कस से मिले 184 रनों के टारगेट को एमआई न्यूयाॅर्क ने निकोलस पूरन की 55 गेंदों में खेली गई 137 रनों की नाबाद पारी के दम पर 3 विकेट खोकर मात्र 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। बता दें कि पूरन ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 13 छक्के लगाए।

Exit mobile version