Faf Du Plessis. (Image Source: Twitter)
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 का सातवां मैच 18 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) और एमआई न्यूयॉर्क (MINY) के बीच खेला गया। इस मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 मैच में टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) के कप्तान Faf du Plessis ने बेहद जबरदस्त फील्डिंग की और एमआई न्यूयॉर्क (MINY) के खिलाफ अपनी टीम की 17 रनों की रोमांचक जीत में अहम योगदान दिया।
आपको बता दें, TSK बनाम MINY मैच में टेक्सास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और डेवोन कॉनवे की 55 गेंदों में 74 रनों की बेहतरीन पारी के बदौलत 20 ओवरों में 154/7 का स्कोर पोस्ट किया। एमआई न्यूयॉर्क (MINY) के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके।
Faf du Plessis ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से जीता सभी का दिल
155 रनों के लक्ष्य को बचाव करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस की फील्डिंग ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने इस मैच में तीन शानदार कैच लपकते हुए एमआई न्यूयॉर्क (MINY) के चेज को पटरी से उतार दिया और वे लक्ष्य से 17 रन पीछे रहे।
यहां पढ़िए: आंद्रे रसेल का विकेट लेने के बाद अपना आपा खो बैठे कायरन पोलार्ड, सेलिब्रेशन डांस देखा भी रह जाएंगे हैरान
इस तरह टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने जारी MLC 2023 में दूसरी जीत दर्ज की। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने लॉन्ग-ऑफ पर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर हम्माद आजम का कैच लपका था। अगला बड़ा विकेट फॉर्म में चल रहे टिम डेविड का था, जिन्होंने डेनियल सैम्स की गेंद पर हवा में चौका मारा था।
लेकिन TSK के कप्तान ने अपनी बायीं ओर दौड़ लगाई और सही समय पर गोता लगाकर शानदार कैच लपकर टिम डेविड को 24 रनों पर चलता किया। फाफ डु प्लेसिस ने तीसरा और अंतिम कैच अगली ही गेंद पर कगिसो रबाडा का लॉन्ग-ऑफ पर लपका, और MINY को हार का सामना करने मजबूर किया।
यहां देखिए Faf du Plessis की शानदार फील्डिंग का वीडियो:
It was a FaFulous delight💛@Faf1307#TSKvMINY #WhistleForTexas #MajorLeagueCricket pic.twitter.com/TFCo6sQYbw
— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) July 18, 2023
आपको बता दें, फाफ डु प्लेसिस की TSK ने जारी MLC 2023 में अब तक अपने तीन मैचों में दो जीत दर्ज की और चार अंको के साथ अंकतलिका में टॉप पर काबिज हैं। TSK का अगला मैच 22 जुलाई को सिएटल ओर्कास के खिलाफ है।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें