BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

MLC 2023: ‘मुझे फाॅर्मूला मिल गया है’- मेजर लीग क्रिकेट में अपनी ताबततोड़ फाॅर्म पर हेनरिक क्लासेन 

MLC 2023: ‘मुझे फाॅर्मूला मिल गया है’- मेजर लीग क्रिकेट में अपनी ताबततोड़ फाॅर्म पर हेनरिक क्लासेन 

MLC 2023: ‘मुझे फाॅर्मूला मिल गया है’- मेजर लीग क्रिकेट में अपनी ताबततोड़ फाॅर्म पर हेनरिक क्लासेन 

Heinrich Klassen (Image Credit- Twitter)

Major League Cricket 2023: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इन दिनों अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फाॅर्म में चल रहे हैं। बता दें कि यह 31 वर्षीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से क्रिकेट, खासकर टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन फाॅर्म में चल रहा है।

SA20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद क्लासेन ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि आईपीएल के गत सीजन में क्लासेन ने 12 मैचों में 49.78 की औसत से 448 रन बनाए, और इस दौरान उनके बल्लेबाज से फैंस को एक शानदार शतक भी देखने को मिला।

तो वहीं क्लासेन ने अपनी इस प्रचंड फाॅर्म को अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन में भी जारी रखा है। बता दें कि वह जारी एमएलसी सीजन में Seattle Orcas के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने हाल में ही San Francisco Unicorns के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा है। दूसरी तरफ एमएलसी में अपनी फाॅर्म को लेकर हेनरिक क्लासेन ने बड़ा बयान दिया है।

मुझे फाॅर्मूला मिल गया है- क्लासेन

बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट में अपनी फाॅर्म को लेकर हेनरिक क्लासेन ने क्रिकबज की एक खबर के अनुसार कहा- निश्चित रूप से मैं अपने करियर में गेंद को सर्वश्रेष्ठ हिट कर रहा हूं। इसलिए, मैं पिछले कुछ सालों से खुद पर एक प्रयोग कर रहा था, और अंत में मुझे एक साफ फाॅर्मूला मिल गया है, जो मेरे लिए सफल रहा है। मैं पिछले 30 महीने से इस फाॅर्मूले के साथ जुड़ा हुआ हूं, और उम्मीद है मैं इस लहर में जहाज पर रहकर इसकी सवारी कर सकता हूं।

क्लासेन ने आगे कहा- पिछले 24 से 30 महीनों के दौरान मेरा 4 से 6 महीने प्रदर्शन काफी औसत रहा था। इसलिए मैंने फिर से अपनी बैटिंग स्टाइल को लेकर प्रयोग करने के बारे में सोचा। मैं इस दौरान घरेलू क्रिकेट से बाहर हो गया था, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। इसलिए मुझे वापस आकर, रन बनाने के नए तरीके खोजने थे, और मानसिक तौर पर मजबूत होकर वापसी करनी थी।

Exit mobile version