BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

MLC 2023: जेसन रॉय का विकेट लेने के बाद काफी गुस्से में नजर आए हारिस रऊफ

MLC 2023: जेसन रॉय का विकेट लेने के बाद काफी गुस्से में नजर आए हारिस रऊफ

MLC 2023: जेसन रॉय का विकेट लेने के बाद काफी गुस्से में नजर आए हारिस रऊफ

Major League Cricket 2023 (Pic Source-Twitter)

मेजर लीग क्रिकेट 2023 के मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने LA नाइट राइडर्स को 21 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से मैथ्यू वेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े।

हालांकि इस मैच में एक जबरदस्त भिड़ंत भी देखने को मिली। यह भिड़ंत जेसन रॉय और हारिस रऊफ के बीच देखने को मिली। बता दें, जेसन रॉय को LA नाइटराइडर्स ने इस मैच में मार्टिन गप्टिल की जगह टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस मैच में 21 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि हारिस रऊफ ने उनका विकेट अपने नाम किया और इसी वजह से वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

जेसन रॉय ने उसी ओवर में हारिस रऊफ को एक छक्का और एक चौका भी जड़ा था। हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने काफी बेहतरीन तरीके से धीमी गेंद फेंकी। जेसन रॉय ने इस गेंद पर भी कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन गेंद उनके स्टंप्स को जा लगी और वो बोल्ड हो गए। इंग्लिश बल्लेबाज अपनी इस बल्लेबाजी से काफी निराश से और वही हारिस रऊफ की खुशी का ठिकाना नहीं था।

Revenge is sweet! @HarisRauf14 gets @JasonRoy20!
#MajorLeagueCricket #MLC2023 #LAKRvSFU pic.twitter.com/g2k2eOV4k4

— San Francisco Unicorns (@SFOUnicorns) July 19, 2023

LA नाइटराइडर्स की यह लगातार तीसरी हार

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए। मैथ्यू वेड के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली जबकि कोरी एंडरसन ने 20 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 रनों का योगदान दिया।

जवाब में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बनाए और वो इस मैच को 21 रनों से हार गई। जेसन रॉय के अलावा नीतीश कुमार ने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान सुनील नारायण ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28* रनों का योगदान दिया। आंद्रे रसेल ने 26 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। यह इस टूर्नामेंट में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की लगातार तीसरी हार है। उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version