Steve Smith (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इस वक्त एशेज सीरीज का हिस्सा है। पिछले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। स्टीव स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे, लेकिन वह मैदान में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। स्टीव स्मिथ चौथे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करना चाहेंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि स्टीव स्मिथ मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का दूसरा सीजन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
स्टीव स्मिथ MLC फ्रेंचाइजी वाशिंगटन फ्रीडम के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ की स्टेट टीम न्यू साउथ वेल्स (NSW) की MLC में वाशिंगटन फ्रीडम के साथ पॉर्टनरशिप है। माइकल क्लिंगर क्रिकेट प्रमुख और ग्रेग शिपर्ड मुख्य कोच के रूप में नियुक्त है।
माइकल क्लिंगर ने कही यह बात
पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी और MLC फ्रेंचाइजी के सह-मालिक माइकल क्लिंगर ने NSW के साथ स्टीव स्मिथ के रिलेशनशिप को लेकर खुल कर बात की। और बताया कि कैसे वह मोइजेस हेनरिक्स के साथ मिलकर आने वाले सालों में वाशिंगटन फ्रीडम आगे ले जाने का काम करेंगे।
माइकल क्लिंगर ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘स्टीव स्मिथ का न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स के साथ अच्छा संबंध है। जाहिर तौर पर पिछले BBL में उनके पास पांच शानदार खेल थे। टीम को प्रमोट करने के लिए एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनका होना एक अच्छी बात है। वह वास्तव में वाशिंगटन फ्रीडम की प्रतिष्ठा को ऊंचा उठाने जा रहे हैं। उनके कुछ सबसे अच्छे साथी न्यू साउथ वेल्स के टीम में खेल रहे हैं।’
यह भी पढ़े- Ashes 2023: जोश हेजलवुड या पैट कमिंस की तरह नहीं बनना चाहते मिचेल स्टार्क!, बताई वजह
माइकल क्लिंगर ने आगे कहा, ‘जैसे कप्तान मोइजेस हेनरिक्स, हम निश्चित रूप से उम्मीद करते हैं कि यह एक लांग-टर्म रिलेशनशिप है, और हम देखेंगे कि यह आगे कैसे जाता है।’ वहीं माइकल क्लिंगर ने आगे बताया कि वह, NSW के कुछ हाई प्रोफाइल खिलाड़ियों को MLC के दूसरे सीजन वाशिंगटन फ्रीडम सेटअप में शामिल होने के लिए मना लेंगे।
NSW के बेन ड्वारशुइस, मोइजेस हेनरिक्स और जोश फिलिप कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जो MLC के पहले सीजन में वाशिंगटन फ्रीडम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीजन 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, सीजन का पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स और एलए नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।