Ricky Ponting (Image Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पाॅन्टिंग (Ricky Ponting) मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के आगामी सीजन में वाॅशिंगटन फ्रीडम के कोच बन सकते हैं। गौरतलब है कि फिलहाल 49 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच की भूमिका में काम कर रहे हैं।
इसके अलावा वह समय-समय पर क्रिकेट कंमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि, अभी तक दो बार के वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन ने मेजर लीग क्रिकेट में फ्रेंचाइजी की कोचिंग करने को लेकर पूरी तरह से फैसला नहीं लिया है और वह फ्रेंचाइजी के साथ प्रस्ताव की चर्चा में बने हुए हैं।
रिकी पाॅन्टिंग ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट में वाॅशिंगटन फ्रीडम की कोचिंग करने को लेकर पाॅन्टिंग ने SEN 1170 पर कहा- इसको लेकर कुछ चर्चा हुई है। हालांकि, अभी तक मैंने किसी चीज के लिए कमिट नहीं किया है, मैंने शुरूआती चरण की बातचीत की है। साल के उस समय जब मेजर लीग क्रिकेट शुरू होता है तो मेरे पास पर्याप्त समय है।
पाॅन्टिंग ने आगे कहा- आईपीएल से पहले मेरे पास कुछ सप्ताह हैं और आईपीएल के बाद तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप है। इसके बाद ही एमएलसी शुरू होगा। अगर मैं चाहूं तो यह संभावित रूप से एक बड़ा साल हो सकता है। बस कुछ चीजें हैं जिन पर मुझे काम करना है। मुझे कोचिंग करना पसंद है। मैंने इसका पिछले छह-सात सालों में आईपीएल में आनंद लिया है।
बता दें कि हाल में ही पाॅन्टिंग कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में क्रिकेट कमेंट्री करते हुए नजर आए थे। अब वह आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वह 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कंमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं।
ऐसे व्यस्त समय में अगर पाॅन्टिंग मेजर लीग क्रिकेट में किसी फ्रेंचाइजी के हेड कोच की भूमिका को स्वीकारते हैं तो इसके लिए उन्हें अपने घर से काफी समय के लिए दूर रहना होगा। खैर, देखने लायक बाता होगी कि पाॅन्टिंग किस टीम के साथ जुड़ते हैं?