BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Mitchell Starc ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, यह कारनामा करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने

#image_title

Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आज से ब्रिस्बेन के गाबा में डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, जहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 350 टेस्ट विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 22वें ओवर में एलिक अथानजे को आउट करते हुए यह उपलब्धि हासिल की और ऐसा करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनके हमवतन शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, नाथन लियोन और डेनिस लिली शामिल हैं। इसके अलावा स्टार्क (Mitchell Starc) 350 विकेट क्लब में शामिल होने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह केवल दिग्गज वसीम अकरम (414) और श्रीलंकाई आइकन चामिंडा वास (355) से पीछे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टार्क (Mitchell Starc) के आंकड़े काफी अच्छे हैं और उन्होंने सात टेस्ट मैचों में 27 विकेट लिए हैं। बता दें कि स्टार्क ने अब तक 87 टेस्ट मैचों में 14 बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।

सिर्फ 64 रन पर वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन

इस बीच डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला कैरेबियन टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 64 रन पर वेस्टइंडीज की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

बहरहाल, केवेम हॉज और जोशुआ डी सिल्वा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं और दोनों ने अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया है।

इससे पहले एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की थी और अब उसकी नजरें क्लीन स्वीप पर होगी। डे-नाइट टेस्ट में कंगारू टीम का रिकॉर्ड चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने अब तक खेले गए सभी 11 टेस्ट जीते हैं।

 

Exit mobile version