Mitchell Johnson and George Bailey (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जाॅनसन (Mitchell Johnson) सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर पर तीखे हमले के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। क्रिकेटर का मानना है कि साल 2018 बाॅल टेंपरिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद वाॅर्नर को शानदार विदाई नहीं मिलने चाहिए।
दूसरी ओर, अब मिचेल जाॅनसन ने डेविड वाॅर्नर के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर व पूर्व क्रिकेटर जाॅर्ज बैली (George Bailey) की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। जाॅनसन का मानना है कि पूर्व कप्तान को बोर्ड में भूमिका तब मिली जब वह टीम में कई खिलाड़ियों के बहुत करीब थे।
Mitchell Johnson का बड़ा बयान आया सामने
बता दें कि वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में लिखे एक काॅलम के अनुसार मिचेल जाॅनसन ने कहा- जब तत्कालीन कप्तान टिम पेन का क्रिकेट करियर सेक्सटिंग विवाद के कारण समाप्त हो रहा था, तो चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि वह पेन के भाग्य का फैसला करने का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे क्योंकि यह जोड़ी करीबी दोस्त थी।
जाॅनसन ने आगे कहा- बैली ने उस समय कहा था कि वह इसे (टिम पेन का क्रिकेट करियर) कोच जस्टिन लैंगर और साथी सेलेक्टर टोनी डोडेमाडे पर छोड़ देंगे। वाॅर्नर का क्रिकेट खेलना, जिन्होंने तीन फाॅर्मेट में जाॅर्ज बैली के साथ क्रिकेट खेला था, यह सवाल उठाता है। वह (जाॅर्ज बैली) खेल से बहुत ही जल्द बाहर आ गया और नौकरी (चीफ सेलेक्टर) में आ गया, वो बहुत खिलाड़ियों का काफी करीबी था।
दूसरी ओर जाॅनसन की इस टिप्पणी पर जाॅर्ज बैली ने भी जबाव दिया है। सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड की एक खबर के अनुसार बैली ने कहा- मेरा बस यह कहना होगा कि कोई मुझे दिखा सकता है कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहे हैं और टीम और कोचिंग स्टाफ के साथ उनकी प्लानिंग क्या है। मैं इससे कितनी दूर और अनभिज्ञ हूं, यह कैसे फायदेमंद हो सकता है।
ये भी पढ़ें- अब नोट पर नजर आएंगे Sir Vivian Richards, पढ़ें पूरी खबर