BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- World Cup वही टीम जीतेगी जो भारत….

Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- World Cup वही टीम जीतेगी जो भारत….

#image_title

Michael Vaughan (photo source :twitter )

बस कुछ ही दिनों में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल उन्होंने बताया कि कौन सी टीम आगामी विश्व कप जीत सकती है।

बता दें माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा कि, यह मेरे लिए बिल्कुल स्पष्ट है। जो भी भारत को हराएगा वह विश्व कप जीतेगा। दरअसल भारतीय पिचों पर भारत की बल्लेबाजी लाइन अच्छी है। साथ ही उनके पास गेंदबाजी के सभी विकल्प शामिल हैं। ऐसे में उन्हें सिर्फ प्रेशर में डालकर ही रोका जा सकता है।

माइकल वॉन ने यह दावा भारत बनाम ऑस्ट्रलिया मैच के बाद किया

वॉन ने यह बात भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद कही। दरअसल इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। बता दें दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर में खेला गया।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए काफी महंगा साबित हुआ। दअरसल  पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 399 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा।

बता दें कप्तान केएल राहुल ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेलकर भारत को मजबूत में स्थिति में पहुंचाया और बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम रोल निभाया। हालांकि, बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। जिसके बाद DLS मेथड के अनुसार कंगारू टीम को जीत के लिए 317 रन बनाने थे। लेकिन यह टीम 217 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी सीन एबॉट और डेविड वार्नर ने की।

यहां पढ़ें: Asian Games में Smriti Mandhana ने बल्ले से मचाई धूम, खेली शानदार पारी

Exit mobile version