MI vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024, MI vs SRH: 1st Innings, Video Highlights: आईपीएल 2024 में 6 मई के दिन का महामुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए हैं।
ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 48 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं पैट कमिंस ने 17 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली।
MI vs SRH: पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गंवाया था बस एक विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने अच्छी ही शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई थी। अभिषेक शर्मा छठे ओवर में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ विकेट गंवा बैठे, उन्होंने 16 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली।
Who else but Bumrah 💥#TATAIPL #MIvSRH #IPLonJioCinema #IPLinMarathi pic.twitter.com/eBRMzTeI9a
— JioCinema (@JioCinema) May 6, 2024
96 के स्कोर पर हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन
मयंक अग्रवाल आज तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पारी के 8वें ओवर में अंशुल कंबोज ने मयंक अग्रवाल (5) को आउट किया था। इसके बाद ट्रैविस हेड 11वें ओवर में पीयूष चावला के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। आपको बता दें हेड को आज दो जीवनदान भी मिले थे।
In IPL history, PIYUSH CHAWLA is the second-most successful wicket taker.pic.twitter.com/w10oAKShX2#piyuashchawla #MumbaiIndians #rohitsharma #SuryaKumarYadav #MIvsSRH #IPLCricket2024 #Mayankagarwal #HardikPandya
— six6slive (@six6slive) May 7, 2024
5वें ओवर में अंशुल ने उन्हें बोल्ड आउट किया था, लेकिन गेंद नो बॉल थी। फिर 8वें ओवर में नुवान तुषारा ने अंशुल कंबोज की गेंद पर ही ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया था। हेड ने मुंबई के खिलाफ 30 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। नीतिश कुमार रेड्डी (20) और हेनरिक क्लासेन (2) भी आज सस्ते में पवेलियन लौट गए।
Piyush ki class ne kiya Klassen ko chalta 🤌#TATAIPL #MIvSRH #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/wsq3dtAZKE
— JioCinema (@JioCinema) May 6, 2024
MI vs SRH: हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने लिए 3-3 विकेट
हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। पीयूष चावला ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिया। उन्होंने ट्रैविस हेड (48), हेनरिक क्लासेन (2) और अब्दुल समद (3) को आउट किया। वहीं हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिया, उन्होंने नीतिश कुमार रेड्डी (20), शाहबाज अहमद (10) और मार्को जेनसेन (17) का विकेट लिया। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोल के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।
Piyush ki class ne kiya Klassen ko chalta 🤌#TATAIPL #MIvSRH #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/wsq3dtAZKE
— JioCinema (@JioCinema) May 6, 2024