Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter)
मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (MI vs RCB) के बीच आईपीएल के जारी सीजन का 25वां मैच कल 11 अप्रैल को वानखेड़े स्डेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मैच रेफरी को टाॅस के समय कथित तौर पर हेराफेरी करते हुए देखा गया है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि मुंबई बनाम बैंगुलरू मैच में मैच रेफरी की भूमिका में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ थे। तो वहीं जब मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा टाॅस काॅइन उछालने के बाद जब रेफरी उसे उठाने जाते हैं, तो उसे घुमाते हुए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।
साथ ही इस वायरल वीडियो पर फैंस काफी तेजी से अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, क्रिकट्रैकर हिंदी टाॅस में हेराफेरी की पुष्टि नहीं करता है।
देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
Rigged the toss too? @mipaltan pic.twitter.com/lmobHelD0S
— 🜲 (@balltamperrer) April 12, 2024
मुंबई की बल्लेबाजी ने टीम को दिलाई शानदार जीत
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो मुंबई इंडियंस ने बैंगलुरू के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक की (53 रन, 23 गेंद) शानदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
तो वहीं जब मुंबई आरसीबी से मिले 197 रनों के टारगेट की पीछा करने उतरी तो उसने इसे टीम की कमाल की बल्लेबाजी के बूते मात्र 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 69 और रोहित शर्मा ने 38 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 19 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली। तो वहीं हार्दिक पांड्या 21* और तिलक वर्मा 16* रन बनाकर नाबाद रहे थे।
साथ ही बता दें कि यह आरसीबी के जारी सीजन में खेले गए 6 मैचों में 5वीं हार है। इस हार के बाद आरसीबी पाॅइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि लगातार तीन मुकाबलों में हार के बाद मुंबई की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट चुकी है। एमआई ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इस जीत साथ मुंबई पांच मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 अंक लिए 7वें स्थान पर पहुंच गई है।