

IPL 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मैच मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता इस मैच में अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले जीत की तलाश में उतरेगी। मुंबई की टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में MI और KKR की प्लेइंग XI कैसी होगी ये एक बड़ा सवाल है। मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हारने के बाद इस मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। वहीं कोलकाता को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी तो उनकी टीम सेम प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती है। अजिंक्य रहाणे शायद अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़-छाड़ नहीं करना चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला। इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई, वह विल जैक्स की जगह टीम में आए। वहीं इंपैक्ट प्लेयर के रूप में रॉबिन मिंज को मौका दिया गया। लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
MI vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाईट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू