Skip to main content

ताजा खबर

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार वापसी, कोलकाता को 8 विकेट से रौंदकर दर्ज की सीजन की पहली जीत

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार वापसी, कोलकाता को 8 विकेट से रौंदकर दर्ज की सीजन की पहली जीत

MI vs KKR (Photo Source: IPL/X)

मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराकर जीत का खाता खोल लिया। सोमवार को वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने 16.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने रेयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत महज 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल

MI vs KKR: मुंबई के लिए गेंदबाजी में चमके अश्वनी कुमार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पावरप्ले में ही टीम 41 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। उनके लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11, रिंकू सिंह ने 17, मनीष पांडे ने 19 और रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए। वहीं, पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अश्वनी कुमार की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 116 रन के स्कोर पर रोक दिया। यह इस सत्र का पहला सबसे न्यूनतम स्कोर है।

वहीं केकेआर आईपीएल में 10वीं बार 120 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। दिलचस्प बात यह है कि छह बार केकेआर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही आउट हुई है। वानखेड़े में अपना पहला मैच खेल रही मुंबई के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। उनके लिए दीपक चाहर ने दो विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली। वहीं डेब्यू कर रहे अश्वनी कुमार ने 4 विकेट लिए। उन्होंने महज तीन ओवर के स्पैल में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटके। यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज का डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

MI vs KKR: रयान रिकेल्टन ने खेली शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ठीक ठाक रही। पहले विकेट के लिए रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। रोहित 12 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आए विल जैक्स 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

रिकेल्टन 41 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों में 27* रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। 43 गेंदों के शेष रहते मुंबई ने जीत हासिल कर अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है। दो अंक और 0.309 के नेट रन रेट के साथ मुंबई छठे पायदान पर पहुंच गई जबकि केकेआर 10वें स्थान पर लुढ़क गई।

আরো ताजा खबर

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आज 7...

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

(Image Credit-Instagram)इस बार सभी को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां...

किस्मत का खेल! आईपीएल से हुए थे हैरी ब्रूक बैन, अब इंग्लिश टीम की संभालेंगे कमान

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल चुका है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने अचानक कप्तानी...

KKR के कोच साहब खिलाड़ियों के साथ कर रहे हैं खूब मेहनत, नजर आए विकेटकीपर के रोल में

Chandrakant Pandit (Image Credit-Instagram)KKR टीम ने साल 2024 का IPL खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में इस सीजन टीम पर शानदार प्रदर्शन करने का प्रेशर थोड़ा ज्यादा है। दूसरी...