Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

MI vs KKR: मैच से जुड़े टॉप 3 मोमेंट, जिसने बटोरी खूब सुर्खियां

MI vs KKR: मैच से जुड़े टॉप 3 मोमेंट, जिसने बटोरी खूब सुर्खियां

MI vs KKR: मैच से जुड़े टॉप 3 मोमेंट, जिसने बटोरी खूब सुर्खियां

MI vs KKR (Photo Source: Getty)

IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो डेब्यूडेंट अश्वनी कुमार रहे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने डेब्यू मैच ही शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बनाया। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस मैच के टॉप 3 मोमेंट्स के बारे में।

1) अश्वनी कुमार का शानदार डेब्यू

पंजाब के रहने वाले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से कोलकाता के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने महज 3 ओवर के स्पेल में 24 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके। यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज का डेब्यू मैच में बेस्ट प्रदर्शन है। जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने इस मैच में की है, उसको देखते हुए अब मुंबई उन्हें आने वाले मुकाबलों में भी गेंदबाजी सौंपेगी।

2) रेयान रिकेल्टन का बल्ला चला

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन पर इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने काफी भरोसा दिखाया है। उन्होंने इस मैच में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की। पारी की शुरुआत में वो थोड़ा फंसकर खेलते हुए दिखे। लेकिन क्रीज पर पांव जमने के बाद उन्होंने लगातार बड़े शॉट खेले। वह 41 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान रिकेल्टन ने 4 चौके और 5 बड़े बड़े छक्के लगाए।

3) तिलक वर्मा का अविश्वसनीय कैच

MI vs KKR मैच के दौरान एमआई के शानदार खिलाड़ी तिलक वर्मा ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। रहाणे भी तिलक वर्मा के इस कैच को देख दंग रह गए। डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार ने कोलकाता के कप्तान को काफी अच्छी गेंद फेंकी, जिस पर रहाणे ने बड़ा शॉट खेलना चाहा। हालांकि, गेंद उनके बल्ले से लगकर तिलक वर्मा के पास काफी तेजी से गई। तिलक वर्मा के हाथों से पहले गेंद छूट भी गई, लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर दूसरी बार में इस कैच को बेहतरीन तरीके से पूरा किया। तिलक वर्मा के इस कैच की काफी प्रशंसा हो रही है।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version