BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

MI vs CSK: Head to Head Record: IPL के El Clasico में अब तक इस टीम का पलड़ा रहा है भारी, देखें दोनों का रिकॉर्ड

MI vs CSK: Head to Head Record: IPL के El Clasico में अब तक इस टीम का पलड़ा रहा है भारी, देखें दोनों का रिकॉर्ड

MI vs CSK: Head to Head Record: IPL के El Clasico में अब तक इस टीम का पलड़ा रहा है भारी, देखें दोनों का रिकॉर्ड

CSK vs MI (Photo Source: Twitter)

IPL 2024 का 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हर सीजन की तरह इस सीजन भी इस मैच में महामुकाबले की तरह देखा जा रहा है। जब भी दोनों टीमें आमने सामने होती है तो फैंस को एक कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। ऐसे में इस बार भी फैंस उसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में।

Head to Head Records: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 36 मैच खेले हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 21 बार बाजी मारी है और वहीं चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं। पिछले छह आईपीएल मैचों में, मुंबई इंडियंस ने दो गेम जीते हैं वहीं चार बार चेन्नई ने भी जीत का स्वाद चखा है।

कुल मैच मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स नो रिजल्ट
36 21 15 0

मुंबई के वानखेड़े में, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 11 बार आमने-सामने हो चुके हैं, और यहां अब तक मेजबान टीम का दबदबा रहा है। उन्होंने सीएसके को अपने घरेलू मैदान पर 7 बार हराया है, जबकि चेन्नई की टीम ने वानखेड़े में 4 बार जीत हासिल की है।


MI vs CSK IPL record in Wankhede Stadium, Mumbai

स्टैट्स MI vs CSK वानखेड़े में CSK vs MI वानखेड़े में
मैच 11 11
जीता 7 4
हार 4 7
पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 4 0
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता 3 4
हाईएस्ट टोटल 187/6, 2015 189/4, 2015
लोएस्ट टोटल 139/5, 2013 79/10,  2013
सफल रन चेज 174/8, 2012 189/4, 2015

दोनों टीमों के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई ने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्हें तीन में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा है। CSK अभी छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने भी कुल पांच मैच खेले हैं अब तक। वहां उन्हें शुरुआती तीन मुकाबले में हार मिली थी लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबले जीते हैं।

Exit mobile version