
(Image Credit- Instagram)
भले ही Deepak Chahar को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी करोड़ों की रकम खर्च कर MI टीम ने दीपक को अपनी टीम में शामिल किया था मेगा ऑक्शन के जरिए। लेकिन उसके बाद भी दीपक को अपनी पुरानी टीम के सबसे खास खिलाड़ी की याद अभी भी आ रही है जिसका खुलासा इंस्टा स्टोरी के जरिए हुआ है।
Dhoni की कप्तानी में काफी निखरे हैं Deepak Chahar
Deepak Chahar सालों से CSK टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम उनको इस बार मेगा ऑक्शन में खरीदने में असफल ही और Mumbai Indians टीम ने बाजी मार ली। दूसरी ओर धोनी की कप्तानी में दीपक के खेल में काफी सुधार आया था, एक तरह से माही की दी गई टिप्स की मदद से दीपक की गेंदबाजी निखर गई थी।
Deepak Chahar ने किया Dhoni को याद
*CSK ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमे धोनी और दीपक की तस्वीर थी।
*ऐसे में Deepak Chahar ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
*ऐसे में चेन्नई टीम के फैन्स बीच दीपक की ये इंस्टा स्टोरी हो गई सुपर वायरल।
*इस साल से MI टीम से खेलते हुए नजर आएंगे तेज गेंदबाज दीपक चाहर।
Mumbai Indians की नई जर्सी आई सामने
IPL 2025 के लिए टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, इस बीच Mumbai Indians टीम ने नए सीजन के लिए अपनी नई जर्सी भी जारी कर दी है। जहां इस जर्सी का रंग गोल्डन और नीला ही है लेकिन इस बार जर्सी के Graphics में बदलाव किया गया है। वहीं टीम ने नई जर्सी खास वीडियो के जरिए रिलीज की थी, टीम के इस वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा रोहित शर्मा, बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा नजर आ रहे थे। वैसे IPL 2024 में MI टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था, साथ ही इस दौरान कप्तान हार्दिक को काफी ज्यादा Troll भी किया गया था। ऐसे में अब देखना होगा की टीम का इस साल प्रदर्शन कैसा रहता है।
एक नजर डालते हैं टीम के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)