BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

MI टीम में आते ही हार्दिक पांड्या ने कुछ पोस्ट किए शेयर, शायद हिटमैन को पसंद ना आए ये सब

MI टीम में आते ही हार्दिक पांड्या ने कुछ पोस्ट किए शेयर शायद हिटमैन को पसंद ना आए ये सब

#image_title

Rohit Sharma And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

हार्दिक पांड्या की एक बार फिर से Mumbai Indians टीम में एंट्री हो गई है, जिसका ऐलान खुद MI टीम ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। एक तरफ कुछ फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं ऑलराउंडर के मुंबई टीम में आने को लेकर, तो कुछ फैन्स पांड्या से नाराज भी हैं। दूसरी ओर अब अपनी पुरानी टीम में आने के बाद इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दिया है।

हार्दिक ने Gujarat Titans में खुद को किया था साबित

हार्दिक पांड्या जब MI टीम में थे तो एक सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद टीम ने उनको रिलीज कर दिया था। ऐसे में IPL 2022 में अपना डेब्यू करने वाली Gujarat Titans टीम ने हार्दिक को अपना कप्तान बनाया था, जिसके बाद ऑलराउंडर ने अपने खेल और कप्तानी से खुद को साबित किया था। साथ ही इस खिलाड़ी ने टीम को डेब्यू सीजन में ही खिताब जितवाया था और इस साल भी टीम ने फाइनल खेला था।

हिटमैन को दिखाने के लिए हार्दिक पांड्या ऐसे पोस्ट डाल रहे हैं

*Mumbai Indian में शामिल होते ही हार्दिक पांड्या का रिएक्शन आया सामने।
*ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर एक रील वीडियो की है टीम के साथ शेयर।
*हार्दिक ने रील वीडियो में दिखाया अपना सफर, लिखा- वापसी कर के खुश हूं।
*कुछ ही देर में इंटरनेट पर काफी वायरल हो चुकी है ये रील वीडियो ।

MI टीम में आने के बाद हार्दिक पांड्या का सोशल मीडिया पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

Mumbai Indians के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर

View this post on Instagram

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

अगले साल से टीम की कप्तानी कर सकता है ऑलराउंडर

हार्दिक पांड्या को फिर से MI टीम में लाने के कई सारे कारण हैं, जिसमें से एक मुख्य कारण है टीम की कप्तानी। जी हां, रोहित शर्मा की अब उम्र हो रही है, ऐसे में वो आगे चलकर ज्यादा टी20 क्रिकेट पर फोकस नहीं करेंगे। ऐसे में MI टीम अपने भविष्य के कप्तान के तौर पर हार्दिक को देख रही है और अगले साल से ये ऑलराउंडर आपको टीम की कप्तानी करते हुए नजर भी आ सकता है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें 

Exit mobile version