Hardik Pandya & Aakash Chopra (Photo Source: X/Twitter)
बुधवार, 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी हार मिली। यह इस सीजन गुजरात की टीम की चौथी हार है। इसको लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी उन्हें खल रही है। उनका मानना है कि, अभी तक मुंबई इंडियंस को हार्दिक से कुछ फायदा नहीं हुआ है लेकिन उनकी अनुपस्थिति टाइटंस को जरूर खल रही है।
आपको बता दें कि, IPL 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ऑल कैश डील के जरिए गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया। हार्दिक ने 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात को आईपीएल खिताब दिलाया था। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले एमआई फ्रेंचाइजी ने रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान नियुक्त कर दिया जिसकी खूब आलोचना हुई। हार्दिक के नेतृत्व में मुंबई ने इस सीजन अपने छह मैचों में से चार हारे हैं और दो जीते हैं और अंक तालिका में 9वें नंबर पर है।
हार्दिक को लेकर आकाश चोपड़ा का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है
इस बीच, गुजरात ने हार्दिक के उत्तराधिकारी के रूप में शुभमन गिल को कप्तान बनाया, लेकिन बतौर कप्तान वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। बुधवार को कैपिटल्स से हारने के बाद टाइटंस अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गए। गुजरात की फ्रेंचाइजी को 89 रन पर आउट करने के बाद, दिल्ली ने छह विकेट शेष रहते नौ ओवर के अंदर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
हार्दिक पांड्या पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा है- शायद अब तक मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या का फायदा नहीं मिला है, लेकिन हार्दिक पांड्या के बगैर गुजरात टाइटंस संघर्ष कर रही है। उनका मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा होते तो शायद यह टीम इतना संघर्ष नहीं करती, लेकिन हार्दिक पांड्या के होने का मुंबई इंडियंस को लाभ नहीं मिल सका है।
Unpopular Opinion
Hardik Pandya’s presence might not have benefited Mumbai Indians yet…but his absence is definitely hurting Gujarat Titans this season!!! #IPL
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 17, 2024
गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 जीता. इसके बाद आईपीएल 2023 में रनर अप रही। लेकिन इस सीजन हार्दिक मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में सीजन खत्म होने के बाद मुंबई का पॉइंट्स टेबल में किस स्थिति में रहती है ये देखने लायक बात होगी।