इस IPL में रोहित शर्मा पूरी मौज काट रहे हैं, साथ ही इस सीजन उनका बल्ला भी अभी तक नहीं चला है। लेकिन उसके बाद भी हिटमैन अपनी ही मस्ती में मस्त है, जिसका नजारा LSG के खिलाफ हुए मैच के बाद देखने को मिला और उसी से जुड़ा अब एक वीडियो फैन्स के बीच काफी वायरल रहा है।
LSG के खिलाफ मैच नहीं खेला था रोहित शर्मा ने
रोहित शर्मा अब मुंबई टीम से बतौर खिलाड़ी खेलते हैं, ऐसे में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हैं। वहीं LSG के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले थे, पहले तो ये खबर सुनकर हर कोई हैरान था। फिर पता चला था कि, हिटमैन के घुटने में चोट है और वो इसी के कारण LSG के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए थे। वैसे इससे पहले जो मैच IPL 2025 में रोहित ने खेले हैं, उन मैचों में वो अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे हैं।
जब अपने खास से मिले रोहित शर्मा…
*लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
*जहां इस वीडियो में मैच के बाद रोहित शर्मा मिले LSG के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर से।
*रोहित ने LSG टीम मालिक को बोला- सर क्यों टेंशन लेनी, जब आपके पास लॉर्ड है।
*अब ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल, दोनों खिलाड़ियों के बीच है पक्की दोस्ती।
रोहित शर्मा का ये वीडियो शेयर किया है LSG टीम ने
View this post on Instagram
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
LSG टीम का गेंदबाज काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है
View this post on Instagram
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
आज खेले जाएंगे 2 बड़े मुकाबले
वहीं IPL में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे, पहले मैच में कमाल का क्रिकेट खेल रही दिल्ली टीम के सामने चेन्नई की चुनौती होगी। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान के सामने पंजाब टीम की चुनौती होगी, साथ ही इस मैच के जिए संजू टीम में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं और रियान पराग बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। वैसे अभी तक अंक तालिक के पहले स्थान पर पंजाब टीम मौजूद है, तो दूसरे स्थान पर दिल्ली टीम है और तीसरे स्थान पर RCB टीम है।