BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Metro Bank One-Day Cup: ‘उन्होंने दूसरे छोर पर मुझे शांत रखा’ Ajinkya Rahane के साथ बल्लेबाजी करने पर पीटर हैंड्सकाॅम्ब

Metro Bank One-Day Cup उन्होंने दूसरे छोर पर मुझे शांत रखा Ajinkya Rahane के साथ बल्लेबाजी करने पर पीटर हैंड्सकाॅम्ब

Metro Bank One-Day Cup उन्होंने दूसरे छोर पर मुझे शांत रखा Ajinkya Rahane के साथ बल्लेबाजी करने पर पीटर हैंड्सकाॅम्ब

Peter Handscomb and Ajinkya Rahane (Image Credit- Twitter/X)

Metro Bank One-Day Cup, Leicestershire Foxes vs Sussex: इंग्लैंड में जारी मैट्रो वनडे कप का हाल में ही एक मुकाबला लीसेस्टशायर फाॅक्स और ससेक्स के बीच खेल गया। तो वहीं इस मैच में लीसेस्टशायर की ओर से ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकाॅम्ब (Peter Handscomb) और अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक साथ खेलते हुए नजर आए।

दूसरी ओर, मुकाबले में साथ खेलने के बाद हैंड्सकाॅम्ब ने रहाणे को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि दोनों ने मैच में 146 रनों की मैच विनिंग पार्टनशिप की थी, जिससे मैच में लीसेस्टशायर फाॅक्स को ससेक्स के खिलाफ 10 रनों से जीत हासिल हुई।

पीटर हैंड्सकाॅम्ब ने Ajinkya Rahane को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि लीसेस्टशायर फाॅक्स और ससेक्स के बीच हुए मैच के बाद हैंड्सकाॅम्ब ने BBC Radio के हवाले से कहा- इस पार्टनरशिप के दौरान दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे ने मुझे शांत रखा। हमें पता था कि हम अंतिम छोर पर शुरुआत करने में सक्षम हैं और हमने एक साथ 100 से अधिक रनों की साझेदारी की। उनके साथ बल्लेबाजी करना खूबसूरत था।

दूसरी ओर, आपको मैट्रो वनडे कप में ग्रुप बी के मैच के बारे में जानकारी दें तो मुकाबले में लीसेस्टशायर ने ससेक्स के खिलाफ 10 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लीसेस्टशायर ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए।

टीम के लिए सलामी बल्लेबाज Ian Holland ने 65 तो Soloman Budinger ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन अंत में अजिंक्य रहाणे की 68 और पीटर हैंड्सकाॅम्ब की 119 रनों की पारी के दम पर, लीसेस्टशायर ने 364 रनों का एक मजबूत टारगेट विरोधी टीम के सामने जीत के लिए रखा।

इसके बाद जब ससेक्स लीसेस्टशायर से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 353 रन ही बना पाई और मैच में उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version