
(Image Credit- Instagram)
Melbourne टेस्ट मैच के तीसरे दिन Team India ने खेल में कमाल का कमबैक किया, जहां इस कमबैक के पीछे Nitish Kumar Reddy और सुंदर की शानदार बल्लेबाजी थी। ऐसे में टीम के फैन्स का उत्साह एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया था और अब ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका दिल खुश हो जाएगा।
Team India की तरफ से किस-किस का बल्ला चला?
दूसरी ओर Melbourne टेस्ट मैच में कप्तान रोहित के अलावा विराट और पंत ने अपने बल्लेबाजी से सभी को निराश किया, इस बीच तीन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिखाया। जहां सबसे पहले यशस्वी का बल्ला बोला था और उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद तीसरे दिन सुंदर ने अर्धशतक अपने नाम किया था, तो तीसरे का खेल खत्म होने पर Nitish Kumar Reddy शतक बनाकर नाबाद लौटे।
जब Team India के फैन्स हो गए थे आउट ऑफ कंट्रोल
*Melbourne से Team India के फैन्स का एक वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में रेड्डी और सुंदर की शानदार बल्लेबाजी का जश्न मनाते दिखे ये फैन्स।
*इस दौरान ढोल नगाड़े पर जमकर डांस कर रहे थे फैन्स और मचा रहे थे हल्ला।
*साथ ही वहां मौजूद कुछ फैन्स के हाथ में नजर आया भारतीय तिरंगा भी।
Team India के फैन्स का जश्न देखने लायक था बॉस
A post shared by Sameeksha Takke (@sameekshatakke13)
गजब का छक्का जड़ा था रेड्डी ने अपनी पारी के दौरान
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लेकर आ रही है बड़ी खबर
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन BGT में सुपर फ्लॉप रहा है, ऐसे में उनको लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई रही है। इन रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के खत्म होते-होते क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। साथ ही इन रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर अभी मेलबर्न में हैं और ऐसा हो सकता है कि वो रोहित के साथ उनके भविष्य को लेकर बात करेंगे। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी रोहित अपने बल्ले से कुछ नहीं कर पाए थे और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

