(Image Credit- Instagram)
Australia टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए MCG टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है, जहां मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज अचानक फेल हो गए। जिसके बाद मेजबान टीम ने जीत कहानी लिख दी, वहीं इस जीत के बाद का नजारा देखने लायक था और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे।
किसने जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब?
चौथे टेस्ट मैच में Australia टीम के अलावा रोहित की सेना के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन धाकड़ रहा, लेकिन आखिर में जीत मेजबान टीम की हुई। वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद Australia टीम के कप्तान यानी की पैट कमिंस को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, जहां उन्होंने पहली पारी में 49 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लिए। तो दूसरी पारी में उन्होंने 41 रन बनाए और फिर से 3 विकेट अपने नाम किए।
Australia टीम का जश्न काफी ज्यादा ही शानदार था
*टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरने के बाद Australia टीम के खिलाड़ी हो गए थे क्रेजी।
*Nathan Lyon ने लिया था आखिरी विकेट, जिसके बाद हर कोई उनपर कूद पड़ा था।
*साथ ही इस दौरान उछल-उछल कर एक-दूसरे से गले मिल रहे थे मेजबान टीम के खिलाड़ी।
*दूसरी ओर स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम के फैन्स भी जीत के जश्न में करने लगे थे डांस।
ये जीत खास है Australia टीम के लिए
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
एक नजर डालते हैं मेजबान टीम के इस वीडियो पर भी
A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)
रेड्डी के लिए यादगार रहेगा ये टेस्ट मैच
भले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच हार गई है, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी के लिए ये टेस्ट मैच हमेशा यादगार रहेगा। जहां इस टेस्ट मैच की पहली पारी में रेड्डी ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक अपने नाम किया था, इस दौरान स्टेडियम में बल्लेबाज का परिवार भी मौजूद था। साथ ही शतक के बाद रेड्डी के पिता जी काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे और वो मैदान पर ही रोने लगे थे, वहीं टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर भी उनका एक स्पेशल वीडियो शेयर किया गया था।