Heather Knight, Jhulan Goswami and Eoin Morgan. (Image Source: Getty Images)
महान भारतीय महिला क्रिकेटर Jhulan Goswami, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Heather Knight और 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान Eoin Morgan लॉर्ड्स में होने वाली आगामी बैठक से पहले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) में शामिल हुए।
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने 26 जून को घोषणा की कि झूलन गोस्वामी, हीदर नाइट और इयोन मोर्गन वर्ल्ड क्रिकेट समिति (WCC) के तीन नए सदस्य हैं, जो लॉर्ड्स में होने वाली मीटिंग में भाग लेंगे। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने कहा वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) एक स्वतंत्र निकाय है, जिसमें दुनिया भर के वर्तमान और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अंपायर और मैच अधिकारी शामिल हैं।
Eoin Morgan, Heather Knight और Jhulan Goswami MCC के WCC में हुए शामिल
इससे पहले, इस साल फरवरी में वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) में तीन और नए सदस्य क्लेयर कॉनर, जस्टिन लैंगर और ग्रीम स्मिथ जोड़े गए थे। आपको बता दें, हीदर नाइट और इयोन मोर्गन दोनों ने अपनी-अपनी टीमों को लॉर्ड्स में ODI वर्ल्ड कप दिलाया था, वहीं झूलन गोस्वामी ने पिछले साल लॉर्ड्स में महिला वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में संन्यास लिया था।
यहां पढ़िए: तुम्हारी टीम में जगह नहीं होती अगर…,अब माइकल क्लार्क ने ओली रॉबिन्सन को सुनाई खरी खोटी
वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) के अध्यक्ष माइक गैटिंग ने एक आधिकारिक बयान में कहा: ‘हम वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी में झूलन, हीदर और इयोन का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, अपनी-अपनी टीमों को यादगार जीत दिलाई। हमें लगता है कि क्रिकेट का एलिट लेवल कैसे काम करता है, इसके बारे में उनकी जानकारी WCC के लिए फायदेमंद होगी।’
एलिस्टर कुक ने WCC से दिया इस्तीफा
आपको बता दें, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने हाल ही में “अपने शानदार करियर के अंतिम वर्षों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए” वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) से इस्तीफा दे दिया है, नतीजन अब कमेटी में 14 सदस्य रह गए हैं।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें