
Prithvi Shaw And Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)
Prithvi Shaw टीम इंडिया में वापसी करने के लिए काफी कुछ करने में लगे हैं, लेकिन कभी वो बल्ले से फ्लॉप हो जाते हैं और कभी उनकी फिटनेस उन्हें टीम से बाहर कर देती है। लेकिन अब शॉ को एक बार फिर से मौका मिला है और इस बार वो दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।
बीच रणजी ट्रॉफी से ड्रॉप हुए थे Prithvi Shaw
जी हां, इस बार बीच रणजी ट्रॉफी से Prithvi Shaw को बाहर कर दिया गया था, जिसका कारण था मुंबई के इस बल्लेबाज का वजन। जिसके बाद शॉ को वजन कम करने के लिए बोला गया था, ऐसे में फिर इस खिलाड़ी ने लगातार GYM में कड़ी मेहनत की थी और शॉ ने अपने वर्कआउट की इंस्टा रील वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर की थी।
Prithvi Shaw की हो गई फिर से मुंबई टीम में एंट्री
*अब Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए मुंबई टीम का भी हुआ ऐलान।
*इस बार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करेंगे SMAT के लिए मुंबई टीम की कप्तानी।
*फिटनेस के कारण रणजी ट्रॉफी से बाहर हुए Prithvi Shaw की हुई वापसी।
*शॉ के पास है शानदार मौका, खुद को साबित कर टीम इंडिया में करना चाहेंगे वापसी।
Prithvi Shaw खेलते हुए नजर आएंगे इस टूर्नामेंट में
A post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)
मुंबई टीम से बाहर होने के बाद ये वीडियो शेयर किया था शॉ ने
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)
श्रेयस अय्यर का भी होगा कमबैक पर फोकस
Syed Mushtaq Ali Trophy में मुंबई टीम की कप्तानी करने के अलावा, स्टाइलिश खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का पूरा फोकस शानदार बल्लेबाजी करने पर भी होगा। जहां इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर, अय्यर फिर से टी20 प्रारूप के लिए टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे। वैसे श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार टीम इंडिया से वाइट बॉल क्रिकेट अगस्त में खेला था और लंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में ये बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ था। अब देखना अहम होगा की कब और किस सीरीज के जरिए श्रेयस अ्य्यर की टीम इंडिया में वापसी होती है। वैसे इस बार शॉ के अलावा अय्यर का नाम भी IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में नजर आएगा।