Skip to main content

ताजा खबर

MCA के अधिकारी ने खोले राज तो पृथ्वी शॉ का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खराब फिटनेस के कारण शॉ को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और कई लोग भारतीय टीम से उनके बाहर होने की वजह भी यही मानते हैं। मुंबई की 16 सदस्यीय विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) टीम में शॉ को जगह नहीं मिली थी।

VHT टीम में चयन नहीं होने पर शॉ काफी निराश थे और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये गुस्सा निकाला था। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे। इस बीच मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने शॉ को टीम में शामिल ना करने के पीछे की वजह बताई। वहीं अब पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद यह मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है।

MCA अधिकारी ने पृथ्वी शॉ को लेकर दिया बड़ा बयान

MCA अधिकारी ने कहा, ”सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम दस फील्डरों के साथ खेल रहे थे क्योंकि शॉ को छिपाना पड़ता था। गेंद उसके पास से निकल जाती थी और वह पकड़ नहीं पाता था। बल्लेबाजी के दौरान भी उसे गेंद तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। उसकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है और अलग अलग खिलाड़ी के लिये अलग नियम नहीं हो सकते। टीम में सीनियर खिलाड़ी भी उसके रवैये की शिकायत करने लगे थे।’’

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित तौर पर अभ्यास सत्रों से गायब रहे और पूरी रात बाहर रहने के बाद सुबह छह बजे टीम होटल पहुंचते थे। अधिकारी के दावे के वायरल होने के बाद शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी पोस्ट की। शॉ ने लिखा, ”अगर आप इसे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात न करें। कई लोगों के पास पूरी राय होती है, लेकिन तथ्य आधे-अधूरे होते हैं।”

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब शॉ के व्यवहार और रवैए को लेकर शिकायत की गई हो। मैदान के अंदर और बाहर उनके व्यवहार को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने चिंता जताई है, जिससे उनका संघर्ष और बढ़ गया है। शॉ को हाल ही में आईपीएल ऑक्शन के दौरान झटका लगा, जहां वह 75 लाख रुपये के मामूली बेस प्राइस के बावजूद वह अनसोल्ड रहे।

আরো ताजा खबर

बैटिंग की बजाय हेयर कटिंग पर है Virat का ध्यान, मेलबर्न पहुंचकर सेलिब्रेटी हेयर स्टाइलिस्ट से करवाया Hair Cut

Virat Kohli (Photo Source: X)टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से कुछ दिन पहले शुक्रवार को अपने नए...

21 दिसंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)1) रिंकू सिंह को मिली इस घरेलू टीम की कप्तानी, IPL में भी चमक सकती है किस्मत भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी विजय...

Rinku Singh को मिली वनडे टीम की कप्तानी, पहली बार इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए आएंगे नजर

Rinku Singh (Photo Source: Getty Images)भारत के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया...

IPL की फ्रेंचाइजी CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने RCB का उड़ाया जमकर मजाक, आप भी देखें वीडियो

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: BCCI/IPL)चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक फैन-एंगेजमेंट इवेंट के दौरान आईपीएल के अपने प्रबल विरोधी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मजेदार तंज कसा। जब...