David Warner (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) हाल में ही लाॅन्च हुए टी10 टूर्नामेंट MAX60 Caribbean League के डेब्यू मैच में सिर्फ 12 रनों पर ही आउट हो गए हैं। गौरतलब है कि वाॅर्नर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद, इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
लेकिन जब वे कैमन आइलैंड पर खेले जा रहे MAX60 Caribbean League के पहले मैच में बोका रैटन ट्रेलब्लेजर्स टीम के लिए मुकाबला खेलने उतरे, तो वह बेन मनाटी के खिलाफ एक शाॅट खेलते हुए सिर्फ 12 रनों पर ऑलआउट हो गए।
देखें डेविड वाॅर्नर की यह वीडियो
David Warner was caught and bowled for 12 by Ben Manenti overnight.
In a T10 League in the Cayman Islands.⁰
Warner playing for a team called the Boca Raton Trailblazers.⁰
Yes, this is what cricket has come to. pic.twitter.com/YPcyCgQaVd— Justin Edwards (@JEdwardsFOX) August 19, 2024
— Justin Edwards (@JEdwardsFOX) August 19, 2024
दूसरी ओर, आपको इस टी10 टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें, तो यह हाल में ही 18 अगस्त को शुरू हुआ है। टूर्नामेंट में शामिल 6 टीमों के बीच खिताबी जंग के लिए 8 दिनों तक मैच खेल जाएंगे। डेविड वाॅर्नर के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ जाने-माने क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। एलेक्स हेल्ड, ड्वेन ब्रावो जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर टी10 टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
डेविड वाॅर्नर की साइनिंग बहुत बड़ी है: MAX60 कैरेबियन लीग के सीईओ
तो वहीं डेविड वाॅर्नर के MAX60 Caribbean League टूर्नामेंट से जुड़ने के बाद, लीग के सीईओ ने हाल में दिए अपने एक बयान में कहा- डेविड वाॅर्नर इस लीग की एक बहुत बड़ी साइनिंग और सपोटर हैं। मेरा मतलब कि टी20 क्रिकेट में डेविड वाॅर्नर ने जो किया है, हम भाग्यशाली हैं कि उन्होंने इस लीग का समर्थन किया और कैमन आइलैंड के लोगों और दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाया।
साथ ही 37 वर्षीय वाॅर्नर के टी20 करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 110 मैचों में 33.44 की औसत और 142.48 के स्ट्राइक रेट से कुल 3277 रन बनाए हैं।