Matheesha Pathirana
Matheesha Pathirana Catch Video: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डबल हेडर का दूसरा मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। आईपीएल के 17वें सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत की लय में है। चेन्नई की टीम शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत हार के साथ हुई है और वह अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स नौवें स्थान पर है।
दिल्ली की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। कुलदीप यादव और रिकी भुई की जगह पृथ्वी शॉ और ईशांत शर्मा को लिया गया है। वहीं, चेन्नई इस मैच में बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आ रही है। दिल्ली इस मैच में चार विदेशी खिलाड़ियों डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स और एनरिक नोर्खिया के साथ खेल रही है। इसके अलावा चेन्नई चार विदेशी खिलाड़ियों डेरिल मिचेल, मथीशा पथिराना, रचिन रवींद्र और मुस्तफिजुर रहमान के साथ खेलती नजर आ रही है।
डेविड वॉर्नर ने DC को दिलाई थी शानदार शुरुआत
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने टीम को कमाल की शुरुआत दिलाई। डेविड वॉर्नर ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 35 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ के साथ 87 रन की साझेदारी की। वॉर्नर अपने अर्धशतक के बाद ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और आखिरकार मुस्ताफिजुर की गेंद पर एक बार जीवनदान मिलने के बाद तीसरी गेंद पर मथीशा पथिराना के हाथों कैच आउट हो गए। पथिराना का एक हाथ से लिया हुआ यह कैच पूरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Matheesha Pathirana Catch Video: देखें डेविड वॉर्नर को आउट करने के लिए मथीशा पथिराना का एक हाथ से शानदार कैच
CSK vs DC#CSKvsDC #pathirana pic.twitter.com/ClnBuqbrPP
— Shubham Srivastava (@ShubhamSri74729) March 31, 2024
What a Catch by Pathirana 🥵🔥 pic.twitter.com/PI5RLmJFie
— Rodony 𓃬 (@Rodony_) March 31, 2024
वॉर्नर के साथ शानदार बल्लेबाजी साझेदारी के बाद शॉ अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वह भी जडेजा की सामने बड़ी पारी नहीं खेल पाए। शॉ ने आउट होने से पहले 27 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।