Marnus Labuschagne (Photo Source: X)
क्रिकेट जगत इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप में व्यस्त है। सभी बड़े-बड़े प्लेयर्स इस वक्त ICC के इस मेगा इवेंट में व्यस्त हैं। जिन प्लेयर्स को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली वो इस वक्त दूसरे-दूसरे लीग खेलने में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में मार्नस लाबुशेन को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है। इसके बावजूद वह सुर्खियों में बने हुए हैं। इस वक्त वह इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं।
इस बीच उन्होंने टूर्नामेंट में एक हवाई कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया। दरअसल, लीग का एक मुकाबला ग्लेमोर्गन और ग्लूस्टरशायर के बीच खेला गया। यहां लाबुशेन ग्लेमोर्गन की तरफ से खेल रहे थे। मैच के दौरान ग्लूस्टरशायर के बल्लेबाज बेन चार्ल्सवर्थ ने मैसन क्रेन के खिलाफ एक जोरदार शॉट लगाया, लेकिन यहां लॉन्ग ऑन की दिशा में तैनात लाबुशेन ने अद्भुत तरीके से कैच पकड़ते हुए सबको हैरान कर दिया।
यहां देखें Marnus Labuschagne का वो शानदार Catch
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस कैच का एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 29 वर्षीय मार्नस लाबुशेन विपक्षी बल्लेबाज चार्ल्सवर्थ का कैच लपकने के लिए एक लंबी दौड़ लगाते हैं।
यही नहीं जब उन्हें लगा कि वह कैच नहीं पकड़ पाएंगे, तो हवा में जोरदार तरीके से छलांग देते हैं। लोग उनके डाइव को देखकर एक पल के लिए आश्चर्यचकित रह जाते हैं। उसके बाद उन्होंने कैच को पूरा करके सबको हैरान कर दिया और इसके बाद उनके टीम के प्लेयर्स जश्न मनाते हुए दिखे।
MARNUS LABUSCHAGNE WITH A BLINDER. 🤯💯
– One of the greatest catches ever! pic.twitter.com/ssDsUdg2aU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2024
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो मार्नस लाबुशेन की अगुवाई वाली ग्लेमोर्गन की टीम को इस मैच में आखिरी गेंद पर शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ग्लेमोर्गन निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लूस्टरशायर की टीम ने 141 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 8 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।