BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Marnus Labuschagne की हिम्मत देख रहे हो, पोस्ट के जरिए Team India को चिढ़ा रहे हैं!

Marnus Labuschagne की हिम्मत देख रहे हो, पोस्ट के जरिए Team India को चिढ़ा रहे हैं!

Marnus Labuschagne की हिम्मत देख रहे हो, पोस्ट के जरिए Team India को चिढ़ा रहे हैं!

(Photo Source: Instagram)

पर्थ टेस्ट मैच जीतकर Team India ने ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ा दिए थे, लेकिन फिर अगले ही टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने दमदार वापसी कर रोहित की सेना को दिन में तारे दिखा दिए। वहीं इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी  सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया को चिढ़ा रहे हैं और इस लिस्ट में Marnus Labuschagne का नाम भी जुड़ गया है।

सुपर फ्लॉप रही Team India की बल्लेबाजी

जी हां, डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल के खिलाफ Team India की फ्लॉप बल्लेबाजी हार का कारण बनी, जहां भारतीय टीम का हर बल्लेबाज रन बनाने के लि संघर्ष करते हुए नजर आया। जिसके चलते ये मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया है, वहीं टीम इंडिया की तरफ से दोनों पारियों में रेड्डी ने सबसे ज्यादा रन बनाए और अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

Team India को चिढ़ाने के लिए पोस्ट शेयर किया है Labuschagne ने!

*Team India के खिलाफ जीत के बाद Marnus Labuschagne ने पोस्ट किया शेयर।
*जहां इस पोस्ट की तस्वीरों में थी इस खिलाड़ी और टीम की जश्न वाली कुछ तस्वीरें।
*साथ ही उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-1-1 and a great week in Adelaid
*एक तरह से Labuschagne ने इस जीत के बाद टीम इंडिया को चिढ़ाने का काम किया।

Marnus Labuschagne के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर

View this post on Instagram

A post shared by Marnus Labuschagne (@marnus3)

जीत के बाद अपने फैन्स से मिलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)

मैथ्यू हेडन ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

पिंक बॉल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कप्तान रोहित के बल्ले से रन नहींं निकले, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा Troll हुए थे और कुछ फैन्स ने तो उनको संन्यास लेने तक की सलाह दे डाली। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने एक बड़ा बयान दिया है, जो हिटमैन से जुड़ा है। हेडन ने कहा कि- रोहित क्रिकेट ऐसे खेलते हैं, जैसे मानो वह हाथ में काॅफी कप लिए लाउंज की कुर्सी पर लेटे हों।

Exit mobile version