BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Marais Erasmus ने इंटरनेशनल अंपायरिंग करियर को कहा अलविदा

Marais Erasmus ने इंटरनेशनल अंपायरिंग करियर को कहा अलविदा

Marais Erasmus ने इंटरनेशनल अंपायरिंग करियर को कहा अलविदा

Marais Erasmus. (Photo Source: Getty Images)

साउथ अफ्रीका के अनुभवी अंपायर मराइस एरासमस (Marais Erasmus) ने अब अपने अंपायरिंग क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। बता दें कि 29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद, वह अपने इंटरनेशनल अंपायरिंग करियर को अलविदा कहने वाले हैं।

बता दें कि मराइस ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में अंपायरिंग की शुरूआत बोलैंड क्रिकेट टीम के एक मैच से की थी। तो वहीं पहला बार वह साल 2006 साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करते हुए नजर आए थे।

मराइस ने खबर लिखे जाने तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 80 टेस्ट, 124 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंंपायरिंग की है। इसके अलावा वह पिछले दो दशक से अंपायरिंग के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही वह 18 महिला मैचों में भी अंपायरिंग करने में सफल रहे हैं।

तीन बार रहे हैं आईसीसी के बेस्ट अंपायर

तो वहीं इस बात की संभावना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद, वह साउथ अफ्रीका में अंपायरिंग की मेंटरिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही बता दें कि वह शानदार शेफर्ड ट्राॅफी को अपने नाम करने के साथ तीन बार आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायरिंग का वार्षिक पुरस्कार जीत चुके हैं। मराइस के रिटायरमेंट के बाद साउथ अफ्रीका से सिर्फ एड्रैन होल्डस्टाॅक ही आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल में एकमात्र साउथ अफ्रीकन बचेंगे।

दूसरी ओर, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने अंपायरिंग करियर के रिटायरमेंट को लेकर मराइस ने क्रिकबज के हवाले से कहा- मैं विशेषाधिकारों और यात्रा को मिस करूंगा, लेकिन मैं दूर रहना और अपने आराम क्षेत्र से बाहर रहना काफी झेल चुका हूं। मुझे लगता है कि मैं अधिक बोरिंग जिंदगी की तलाश में हूं।

तो वहीं मराइस का रिटायरमेंट जाहिर तौर पर साउथ अफ्रीका में नए लोगों को अंपायरिंग को करियर बनाने के लिए प्रेरित करता हुआ नजर आएगा।

Exit mobile version