Manu Bhaker and Sarabjot Singh. (Photo Source: Jio Cinema)
पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत ने एक और पदक अपने नाम किया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को मात देकर ये पदक जीता है। इससे पहले मनु ने रविवार को इसी इवेंट के सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। भारत ने कोरिया को 16-10 से मात देकर ये मेडल अपने नाम किया।
इस पदक के साथ ही भाकर का नाम भारतीय ओलंपिक के इतिहास में दर्ज करवा दिया गया है। वह 124 वर्षों में एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली देश की पहली एथलीट बन गई हैं। भारत ने लंदन ओलंपिक-2012 के बाद पहली बार निशानेबाजा में दो ओलंपिक पदक जीते हैं।
Manu Bhaker और Sarabjot Singh ने जीता Bronze मेडल
मनु और सरबजोत ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह बनाई थी। भारत को हालांकि इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। पहले राउंड में कोरियाई टीम ने 20.5 का स्कोर किया था और भारत ने 18.8 का। लेकिन इसके बाद मनु और सरबजोत दोनों ने दमदार निशाने लगाए। अगले राउंड में भारत ने 21.2 और कोरिया ने 19.9 का स्कोर किया।
तीसरे राउंड में फिर भारत ने बाजी मारी और 20.8 का स्कोर किया जबकि कोरिया 19.8 ही स्कोर कर पाई। कोरियाई टीम ने छठी सीरीज से पहले टाइम आउट मांगा लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मनु और सरबजोत ने फिर कोरियाई टीम को कोई मौका नहीं दिया और ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया।
मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने जियो सिनेमा के हवाले से कहा कि, “मुझे सचमुच गर्व महसूस हो रहा है। बहुत आभार है कि मैं ऐसा कर पाई। सभी आशीर्वादों के लिए धन्यवाद. हम (सब कुछ) नियंत्रित नहीं कर सकते. हम केवल वही नियंत्रित करना चाहते हैं जो हमारे हाथ में है। हमारी योजना आखिरी शॉट तक लड़ते रहने की थी।”
इन दोनों के सफलता से भारतीय क्रिकेट जगत में उत्साह का माहौल है और उन्होंने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी। भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दोनों एथलीटों की जमकर तारीफ की और उनकी तारीफ में ये पोस्ट किया।
Manu Bhaker और Sarabjot Singh को भारतीय क्रिकेट जगत ने दी बधाई
Superb performance @realmanubhaker and #SarabjotSingh! 🇮🇳’s second medal! pic.twitter.com/ZN1DAuwfx4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 30, 2024
MANU BHAKER BECOMES THE FIRST INDIAN WOMEN TO WIN 2 MEDALS IN A SINGLE OLYMPICS many many congratulation @realmanubhaker @Sarabjotsingh30 pic.twitter.com/NWTGRwN6K4
— Ashoke Dinda (@dindaashoke) July 30, 2024
So proud of both of them. And @realmanubhaker winning a second medal! Unprecedented. Incredible. Inspirational. #Paris2024 https://t.co/8ILj2u03vy
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 30, 2024
Double delight for India! Congratulations @realmanubhaker and @Sarabjotsingh30. You have made India proud.#Olympics2024
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 30, 2024
What a #ProudMoment. Congratulations Manu Bhaker on becoming the first Indian to win two medals in same #Olympics 🇮🇳 pic.twitter.com/DZfrG5LsUv
— S.Badrinath (@s_badrinath) July 30, 2024
🥉 🇮🇳🫡 pic.twitter.com/s6B6bgiChx
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) July 30, 2024