Bear Grylls and Andrew Strauss (Pic Source-X)
दुनियाभर में मशहूर प्रसिद्ध टीवी सीरीज Man vs Wild के सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर नजर आए। बेयर ग्रिल्स को क्रिकेटिंग फील्ड पर दमदार शॉट्स खेलते हुए देखा गया।
उनके क्रिकेट खेलने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। बता दें, बेयर ग्रिल्स खास वजह से क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। उन्होंने रुथ स्ट्रॉस फाउंडेशन (Ruth Strauss Foundation) को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट के मैदान पर उतरने का फैसला किया। उनके साथ इस वीडियो में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भी मौजूद थे।
बेयर ग्रिल्स पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस के Ruth Strauss Foundation के लिए सेलिब्रिटी क्रिकेट खेलने मैदान पर पहुंचे। किसी को उम्मीद नहीं थी कि बेयर ग्रिल्स को इतना अच्छा क्रिकेट खेलने आता है। लेकिन जैसे ही बेयर ग्रिल्स फील्ड पर उतरे उन्होंने कई दमदार शॉट्स खेले जिसे देख खुद पूर्व इंग्लिश कप्तान भी दंग रह गए।
यह रही वीडियो:
Bear Grylls and Andrew Strauss play Cricket together for charity. 🫶 pic.twitter.com/TkfcUK2RwL
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) June 17, 2024
Ruth Strauss Foundation की बात की जाए तो यह लंग्स कैंसर से जूझने वाले पीड़ितों के मदद के लिए काम करता है। एंड्रयू स्ट्रॉस ने इस संस्थान की शुरुआत साल 2018 से की थी। संस्थान की शुरुआत करने की बड़ी वजह उनकी पत्थी रुथ का लंग्स कैंसर की वजह से साल 2018 में निधन होना था। पत्नी की मौत के बाद स्ट्रॉस ने बड़ा कदम उठाते हुए रुथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की शुरुआत की।
अब तक यह कई कैंसर पीड़ितों की मदद कर चुका है। संस्थान के जरिए स्ट्रॉस नॉन स्मोकिंग कैंसर के प्रति लोगों को अधिक शोध और सहयोग की आवश्यकता के बारे में जागरुक करते हैं। फिलहाल तमाम लोगों ने बेयर ग्रिल्स की भी जमकर प्रशंसा की है कि उन्होंने इस खास काम के लिए अपने आप को उपलब्ध रखा और साथ ही उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। बेयर ग्रिल्स की फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और तमाम लोग उनके इस नए रूप को देखकर काफी हैरान भी है।