Skip to main content

ताजा खबर

LSG vs RR: Weather & पिच रिपोर्ट और Ekana स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-44 के लिए

LSG vs RR: Weather & पिच रिपोर्ट और Ekana स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-44 के लिए

RR vs LSG (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में 27 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स के बीच Ekana क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा।  इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, मैच के दौरान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच और यहां का मौसम कैसा रहने वाला है।

एकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Ekana Cricket Stadium Pitch Report)

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी रास आती है। आंकड़ों की मानें तो पेसर्स ने इस मैदान पर 27 विकेट चटकाए हैं जबकि स्पिनरों के खाते में अब तक 11 विकेट आए हैं। इस सीजन में इस मैदान पर अब तक तीन मैचों में एक बार भी 200 का स्कोर नहीं बना है। इस मैदान पर पिच धीमी रहती है और ऐसे में गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज फंस सकते हैं। गेंद पुरानी होने के बाद तेज गेंदबाज और ज्यादा कमाल कर सकते हैं।

LSG vs RR: लखनऊ की Weather रिपोर्ट

Accuweather.com के मुताबिक, लखनऊ में 27 अप्रैल को मौसम क्रिकेट मैच के लिहाज से अच्छा रहने की उम्मीद है। शाम को तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। ह्यूमिडिटी 22% के आसपास रहेगी। इसका मतलब है कि शुक्रवार को ओस भी कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

IPL Stats & Records at Ekana Cricket Stadium, Lucknow:

इस मैदान पर आईपीएल में 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते है। साथ ही मैदान पर एक मैच बेनतीजा रहा था।

कुल मैच खेले गए 11
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 06
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 04
मैच में टॉस जीत कर जीत हासिल की 05
मैच में हारकर जीत कर जीत हासिल की 04
मैच जिनका कोई परिणाम नहीं निकला 01
हाईएस्ट टीम टोटल 199
लोएस्ट टीम टोटल 108
हाईएस्ट टीम टोटल जिसे चेज किया गया 167
पहली पारी का औसत स्कोर 160

আরো ताजा खबर

‘मैं चाहता था कि वह तब भी खेले, जब वह खून थूक रहा था’ युवराज के कैंसर संघर्ष पर पिता योगराज सिंह का बड़ा बयान

Yuvraj and Yograj Singh (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट जगत को बहुत सारे सुपरस्टार दिए हैं, तो वहीं इन सुपरस्टार्स में से एक नाम पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर...

‘ऐसे लोग काफी कम होते हैं’ युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की

MS Dhoni and Yograj Singh (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह जो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के बहुत बड़े आलोचक रहे हैं, उन्होंने...

Social Media Trends: जाने 12 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Social Media Trendsआईपीएल 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि आईपीएल का आगामी संस्करण 23 मार्च से शुरू होने वाला है और इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष...

मुश्किल दौर के बीच Prithvi Shaw नजर आए खुश, Sunil Gavaskar थे इस खुशी का कारण

Prithvi Shaw And Sunil Gavaskar (Image Credit- Instagram)Prithvi Shaw के क्रिकेट करियर पर एक ब्रेक सा लग गया है, जिसका कारण है उनका खराब खेल और गिरती फिटनेस। दूसरी ओर...