Skip to main content

ताजा खबर

LSG vs PBKS: लखनऊ को 8 विकेट से हराकर पंजाब किंग्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

LSG vs PBKS: लखनऊ को 8 विकेट से हराकर पंजाब किंग्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Punjab Kings (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 1 अप्रैल को खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर और नेहल वढ़ेरा इस जीत के हीरो रहे।

लखनऊ के लिए खेली निकोलस पूरन ने खेली बहुमूल्य पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद ही ज्यादा खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 35 के स्कोर पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। मिचेल मार्श को अर्शदीप सिंह ने गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। इसके बाद एडेन मार्करम (28) और ऋषभ पंत (2) आउट हो गए।

निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली, जिसके चलते ही टीम सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। इसके अलावा, आयुष बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन और अब्दुल समद ने 12 गेंदों में 27 रन बनाकर अहम योगदान दिया।

पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 43 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं, लॉकी फर्गूय्सन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेनसेन और युजवेंद्र चहल के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।

पंजाब किंग्स ने ही घातक बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स को रन चेज में पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा था। जब प्रियांश आर्या 8 रन के स्कोर पर दिग्वेश राठी के खिलाफ आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच हुई 84 रन की साझेदारी ने टीम की जीत लगभग निश्चित कर दी। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रन की शानदार पारी खेली।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 52* रन बनाए। वहीं, नेहल वढ़ेरा ने 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43* रन की शानदार पारी खेली। लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज दिग्वेश राठी रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके।

আরো ताजा खबर

RCB vs RR Head to Head Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

  RR vs RCB (Photo Source: Getty Images)IPL 2025 का 42वां मुकाबला 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...

IPL 2025: SRH vs MI मैच में ना तो चीयरलीडर्स करेंगी परफॉर्म और ना होगा फायरवर्क, क्यों हो रहा है ऐसा जाने पूरी खबर के बारे में यहां

MI vs SRH (Photo Source: BCCI)जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 टूरिस्ट की मौत की पुष्टि हुई है। इसमें देश के कई राज्यों के लोगों की मौत हुई...

कौन बनेगा बनेगा टीम इंडिया का अगला अस्सिस्टेंट कोच- हरभजन सिंह ने बताया इस खिलाड़ी को परफेक्ट

Ashish Nehra, Harbhajan Singh (Pic Source-Twitter)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से हटा दिया था। हालांकि इस बात...

आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल काफी अलग खिलाड़ी नजर आ रहे हैं: चेतेश्वर पुजारा ने की शानदार खिलाड़ी की प्रशंसा

KL Rahul (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 में शानदार खिलाड़ी केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए...