
Punjab Kings (Photo Source: IPL)
आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 1 अप्रैल को खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर और नेहल वढ़ेरा इस जीत के हीरो रहे।
लखनऊ के लिए खेली निकोलस पूरन ने खेली बहुमूल्य पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद ही ज्यादा खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 35 के स्कोर पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। मिचेल मार्श को अर्शदीप सिंह ने गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। इसके बाद एडेन मार्करम (28) और ऋषभ पंत (2) आउट हो गए।
निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली, जिसके चलते ही टीम सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। इसके अलावा, आयुष बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन और अब्दुल समद ने 12 गेंदों में 27 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 43 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं, लॉकी फर्गूय्सन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेनसेन और युजवेंद्र चहल के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।
पंजाब किंग्स ने ही घातक बल्लेबाजी
पंजाब किंग्स को रन चेज में पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा था। जब प्रियांश आर्या 8 रन के स्कोर पर दिग्वेश राठी के खिलाफ आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच हुई 84 रन की साझेदारी ने टीम की जीत लगभग निश्चित कर दी। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रन की शानदार पारी खेली।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 52* रन बनाए। वहीं, नेहल वढ़ेरा ने 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43* रन की शानदार पारी खेली। लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज दिग्वेश राठी रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके।