Sunil Narine & Yash Thakur (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2024: LSG vs KKR, Shot of the Day: आईपीएल 2024 में 5 मई के दिन का दूसरा मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में KKR 14 अंकों के साथ दूसरे और LSG 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बोर्ड पर लगाए हैं। सुनील नारायण ने बार फिर टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पारी के दौरान बल्लेबाज ने यश ठाकुर की गेंद पर शानदार छक्का लगाया था, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
सुनील नारायण ने इकाना में मचाया कोहराम
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का 9वां ओवर यश ठाकुर ने डाला था। इस ओवर की दूसरी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी ने डीप square लेग की तरफ शॉर्ट गेंद पर शानदार छक्का लगाया था। तीसरी गेंद पर रघुवंशी एक रन के लिए भागे, फिर सुनील नारायण क्रीज पर आए थे। सुनील नारायण ने चौथी गेंद पर पुल लगाते हुए डीप मिड-विकेट की ओर शानदार छक्का जड़ा था, गेंद सीधा दर्शकों के बीच में जाकर गिरी थी।
SAILING AWAY ⛵️
Sunil Narine’s fabulous run continues with another stroke full FIFTY 💥
He also crosses the 4️⃣0️⃣0️⃣- run mark for the first time in #TATAIPL 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#LSGvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/Iw1aeFz9nQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
सुनील नारायण पारी के 12वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली।
रमनदीप सिंह ने भी डेथ ओवरों में लगाए कुछ शानदार शॉट्स
रमनदीप सिंह ने पारी के 19वें ओवर में अपनी दूसरी गेंद का ही सामना करते हुए डीप मिड विकेट की तरफ कमाल का छक्का लगाया था। फिर उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन की ओर एक और छक्का जड़ा था। लखनऊ के गेंदबाज युद्धवीर सिंह द्वारा डाले गए इस ओवर में कुल 17 रन आए थे। रमनदीप सिंह ने 416.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 25 रनों की नाबाद पारी खेली।
𝗞𝗔𝗕𝗢𝗢𝗠 💥
Ramandeep Singh adding merry to #KKR‘s total 👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/U3nxM2vuOx
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024