Yash Thakur (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024, LSG vs GT: Yash Thakur Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 33 रनों से जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवरों में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत के हीरो यश ठाकुर (Yash Thakur) है, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया है। यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।
Yash Thakur ने डबल विकेट मेडन ओवर भी फेंका
गुजरात टाइटंस ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। यश ठाकुर (Yash Thakur) ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच की साझेदारी को तोड़ टीम को पहली सफलता दिलाई थी। यश ठाकुर द्वारा डाले गए छठे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल (19) बोल्ड हो गए थे।
यश ठाकुर ने फिर 15वें ओवर में विजय शंकर (17) और राशिद खान (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था, यह यश के लिए डबल विकेट मेडन ओवर था।। यश ठाकुर ने फिर 19वां ओवर डालते हुए राहुल तेवतिया (30) और नूर अहमद (4) को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया था। यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिया है।
यह मेरा दिन था- यश ठाकुर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद यश ठाकुर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
इस पांच विकेट और मैन ऑफ द मैच खिताब से खुश हूं। मैंने गिल के खिलाफ योजना बनाई थी, मैं अपनी योजना पर कायम रहा, केएल राहुल ने मुझे ऐसा करने की सलाह दी थी और इसका फायदा मिला। दुर्भाग्य से मयंक यादव घायल हो गए, इसलिए केएल ने कहा कि यह मेरा दिन था और मुझसे इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए कहा। हम आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला गेम जीते हैं, इससे बहुत खुश हूं। वास्तव में गिल के विकेट का आनंद लिया, जो सबसे यादगार था।