LSG vs DC
LSG vs DC Turning point of match: आईपीएल 2024 का 26वां मैच शुक्रवार को लखनऊ में खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थीं। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आयुष बडोनी के नाबाद अर्धशतक के दम पर दिल्ली के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली ने डेब्यूटेंट जैक फ्रेजर-मैकगर्क के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट? (LSG vs DC Turning point of match):
कुलदीप यादव का ओवर
दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी के एक ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन का विकेट अपने नाम किया था। यह दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे जिसका फायदा दिल्ली को मिला। निकोलस पूरन बिना खाता खोले कुलदीप की फिरकी के शिकार हुए। सभी को पता है की अगर निकोलस पूरन का बल्ला इस मैच में चल जाता तो दिल्ली को 200 के पार का लक्ष्य मिलता जो शायद चेज करने में आसान नहीं होता।
जैक फ्रेजर-मैकगर्क और ऋषभ पंत की साझेदारी
दिल्ली कैपिटल्स जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो दोनों सलामी बल्लेबाज 63 रनों के अंदर पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद ऋषभ पंत और युवा जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने 77 रनों की साझेदारी बनाई जिसने मैच में दिल्ली की जीत एकतरफा कर दी। पंत एक तरफ बतौर कप्तान क्रीज पर मौजूद थे। वहीं, उन्हें 22 साल के इस डेब्यूटेंट का अच्छा साथ मिला। दोनों ने विकेट खोए बिना धीमी नहीं बेहद ही तेज पारी खेली।
जैक ने 55 रन बनाए वहीं, पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ के गेंदबाजों को इन्हें आउट करने में काफी समय लगा, और जब उन्होंने सफलता हासिल की तब तक काफी देर हो चुकी थी।