BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

LSG vs DC: आयुष बडोनी ने बचाई लखनऊ की इज्जत, शानदार फिफ्टी लगाकर दिल्ली को दिया 168 का लक्ष्य

LSG vs DC आयुष बडोनी ने बचाई लखनऊ की इज्जत शानदार फिफ्टी लगाकर दिल्ली को दिया 168 का लक्ष्य

LSG vs DC आयुष बडोनी ने बचाई लखनऊ की इज्जत शानदार फिफ्टी लगाकर दिल्ली को दिया 168 का लक्ष्य

LSG vs DC (Image Credit- Twitter)

LSG vs DC: IPL 2024 में आज शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स इकाना स्टेडियम में आमने-सामने हैं। लखनऊ ने टॉस जीता और कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राहुल ने सोचा की वह होमग्राउंड का अच्छा फायदा उठायेंगे। लेकिन DC के कप्तान ऋषभ पंत भी दिल्ली के लड़के हैं, उन्होंने लखनऊ को उनके ही होमग्राउंड में धूल चटा दी। लखनऊ की सलामी जोड़ी केएल राहुल राहुल और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर उतरे और टीम के साथ फैंस को भी उम्मीद थी की दोनों बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि, हुआ इसका उल्टा, दोनों के बीच केवल 28 रनों की साझेदारी हुई और खलील अहमद ने टीम को पहली सफलता दिलाई।

क्विंटन 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद केएल राहुल ने देवदत्त पडिक्कल के साथ साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन वह भी 3 रन बनाकर उलटे पांव वापस पवेलियन लौट गए। कुलदीप यादव और खलील अहमद ने LSG कैंप में तहलका मचा दिया, कोई भी बल्लेबाज इन दोनों के सामने नहीं टिक पा रहा था। देवदत्त पडिक्कल के बाद मार्कस स्टॉइनिस 8 रन,निकोलस पूरन जीरो पर आउट हुए। उसके बाद केएल राहुल 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर टाटा बाय- बाय कर गए। फिर  दीपक हुड्डा 10 रन और क्रुणाल पांड्या 3 रन बनाकर राहुल के पीछे-पीछे चले गए।

LSG vs DC: आयुष बडोनी ने बचाई LSG की इज्जत 

94 रन के स्कोर पर टीम ने 7 विकेट खो दिए थे और LSG का 120 का स्कोर पार करना मुश्किल लग रहा था। आयुष बडोनी और अरशद खान ने फिर टीम की जिम्मेदारी ली और धीरे-धीरे 73 रनों की साझेदारी की। इन दोनों की कमाल की साझेदारी के वजह से LSG ने 167 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली और अरशद खान ने 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर उनका बेहतरीन साथ दिया।

दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 168 रन बनाने हैं, देखना दिलचस्प होगा की क्या DC इस अहम मुकाबले में जीत हासिल कर पाएगी। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, खलील अहमद ने 2 और इशांत शर्मा- मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया।

LSG के सभी बल्लेबाजों ने दिल्ली के खिलाफ कितने रन बनाए-

क्विंटन डी कॉक – 19 रन
केएल राहुल (कप्तान) – 39 रन
देवदत्त पडिक्कल – 3 रन
मार्कस स्टोइनिस – 8 रन
निकोलस पूरन- 0 रन
दीपक हुड्डा – 10 रन
आयुष बडोनी – 55* रन
क्रुणाल पांड्या – 3 रन
अरशद खान – 20* रन

Exit mobile version