Skip to main content

ताजा खबर

LSG SWOT Analysis: आईपीएल 2025 में लखनऊ फ्रेंचाइजी की क्या होगी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी, जाने इन सब चीजों के बारे में यहां

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया था। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने इस मेगा ऑक्शन में कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगाई।

इसी के साथ ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी छाप छोड़ी है। ऋषभ पंत के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड मिलर और मिचेल मार्श को भी अपनी टीम में शामिल किया है। यही नहीं उन्होंने निकोलस पूरन को रिटेन किया है। आज हम आपको बताते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत, कमजोरी, अवसर और खतरे के बारे में।

ताकत (Strength)

लखनऊ सुपर जायंट्स का बल्लेबाजी लाइनअप आगामी सीजन में काफी मजबूत नजर आ रहा है। डेविड मिलर, ऋषभ पंत और निकोलस पूरन को आगामी सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। टीम ने कई धाकड़ गेंदबाजों को भी अपने स्क्वॉड में जगह दी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनका मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत है। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा आयुष बडोनी और एडन मार्करम को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।

कमजोरी (Weakness)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भले ही कई बेहतरीन गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन उनका गेंदबाजी लाइनअप बाकी टीमों के की तरह उतना मजबूत नहीं है। भले ही टीम के पास आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान और शमार जोसेफ हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है और कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग नहीं लिया है। आगामी सीजन में टीम के गेंदबाजों के ऊपर बेहतरीन प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा।

अवसर (Opportunity)

मेगा ऑक्शन में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। इन सभी युवा खिलाड़ियों को आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा ताकि उन्हें आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेलते हुए देखा जा सके। यही नहीं टीम के ऑलराउंडर को भी अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाने की बेहद जरूरत है।

खतरे (Threats)

लखनऊ सुपर जायंट्स का पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था और टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा यही है कि अगर किसी मैच में बल्लेबाजी लाइनअप में ऋषभ पंत, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जल्द आउट हो गए तो टीम के लिए बड़े स्कोर का पीछा करना इतना आसान नहीं होगा। भले ही लखनऊ के पास अब्दुल समद, एडन मार्करम और मिचेल मार्श हैं लेकिन यह सभी खिलाड़ी पिछले कुछ समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

यह रहा लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा स्क्वॉड:

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एडन मार्करम, शमार जोसेफ, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रित्जके, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह

আরো ताजा खबर

SM Trends: 3 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 3 Aprilआईपीएल 2025 का शानदार मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।...

फ्लॉप प्रदर्शन की रोहित शर्मा को नहीं है कोई टेंशन, उनकी नई रील वीडियो है इस बात का सबूत

(Image Credit-Instagram)एक समय ऐसा था जब IPL में गेंदबाज रोहित शर्मा से डरते हैं, हिटमैन विरोधी टीमों को अपनी बल्लेबाजी से दिन में तारे दिखा देते थे। लेकिन अब कहानी...

जब रोहित भैया रन बनाते हैं तब मैच एकतरफा हो जाता है: अभिषेक शर्मा

Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा...

कोच पार्थिव पटेल को क्या हो गया था, GT टीम के ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

Parthiv Patel (Image Credit-Instagram) IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने RCB के विजय रथ पक ब्रेक लगाने का काम किया है, जहां गिल की टीम ने रजत की टीम को...