BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

LSG बनाम KKR मैच के दौरान Ball Boy ने बटोरी सुर्खियां, खुद Jonty Rhodes भी हुए छोटू के फैन

LSG बनाम KKR मैच के दौरान Ball Boy ने बटोरी सुर्खियां खुद Jonty Rhodes भी हुए छोटू के फैन

LSG बनाम KKR मैच के दौरान Ball Boy ने बटोरी सुर्खियां खुद Jonty Rhodes भी हुए छोटू के फैन

(Image Credit- Instagram)

LSG बनाम KKR के बीच हुए मैच में एक बार फिर से रनों की बारिश हुई, जहां ये बारिश कोलकाता के बल्लेबाजों ने की थी। वहीं इस मैच के बीच एक Ball Boy ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। साथ ही खुद Jonty Rhodes भी इस लड़के से बात करने पहुंचे थे और उसका भी वीडियो शेयर किया गया है।

KKR को LSG के खिलाफ मिली जीत से हुआ बड़ा फायदा

कल के मैच में KKR टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान टीम ने 20 ओवर में 235 रन बना दिए। टीम की तरफ से सुनील नारायण ने 81 रन बनाए थे और धाकड़ बल्लेबाजी की थी। जिसके जवाब में LSG टीम सिर्फ 137 रन ही बना पाई और कोलकाता ने 98 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही अंक तालिका पर अय्यर की टीम पहले स्थान पर आ गई है, वहीं राजस्थान टीम अब दूसरे स्थान पर चली गई है।

Ball Boy के जबरा फैन हुए Jonty Rhodes भी

*LSG बनाम KKR मैच में Marcus Stoinis का कैच Ball Boy ने पकड़ा था।
*Jonty Rhodes भी हुए Ball Boy के फैन, मैच के बाद किया इंटरव्यू।
*Jonty ने Ball Boy के कैच लेने की तकनीक को किया काफी ज्यादा पसंद।
*वहीं वीडियो में Ball Boy ने बताया की वो पहले भी Jonty से मिल चुके हैं।

Jonty Rhodes और Ball Boy के बीच हुई बातचीत का वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

KKR के खिलाड़ियों ने की सुनील को लेकर बात

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

आज किसके बीच होगा मुकाबला?

वहीं आज भी IPL में एक ही मैच खेला जाएगा, जिसमें मुंबई टीम का सामना SRH से होगा और ये मैच वानखेड़े के मैदान पर होगा। एक तरफ MI टीम के खाते में कुल 8 हार है, जिसके चलते ये टीम अंक तालिका पर 10वें स्थान पर है। तो दूसरी ओर SRH टीम इस सीजन धाकड़ बल्लेबाजी कर रही है, साथ ही ये टीम अंक तालिका के टॉप 4 में हैं। वैसे अब मुंबई टीम का प्लेऑफ में जाना हद से ज्यादा मुश्किल है, तो वहीं हैदराबाद आज जीत अपने नाम कर अंक तालिका पर ऊपर की ओर जाने की सोच रखेगी।

Exit mobile version